Explore

Search

Sunday, November 9, 2025, 12:13 pm

Sunday, November 9, 2025, 12:13 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

सम्पूर्ण वैष्णव समाज की पहली सामूहिक मीटिंग जोधपुर में आज – संगठन, शिक्षा और स्नेह मिलन पर होगी चर्चा

Share This Post

डी के पुरोहित. जोधपुर

सम्पूर्ण वैष्णव समाज (रामावत, राँकावत, धनावंशी, निरंजनी, कबीरपंथी एवं दादूपंथी सहित सभी उपसमुदायों) की प्रथम सामूहिक बैठक आज जोधपुर के कुबेर गढ़ रिसोर्ट, चौपासनी गांव में सायं 4:30 बजे आयोजित की गई है। यह ऐतिहासिक बैठक समाज को संगठित करने, पारस्परिक सहयोग को बढ़ावा देने, शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग तथा आगामी स्नेह मिलन जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श के उद्देश्य से रखी गई है।

बैठक के मुख्य बिंदु:

1. संगठनात्मक एकता एवं पारस्परिक सहयोग
बैठक का प्रमुख उद्देश्य सभी वैष्णव उपसमुदायों को एक मंच पर लाकर उन्हें संगठित करना है। समाज के प्रबुद्धजनों और प्रतिनिधियों के बीच यह चर्चा होगी कि विभिन्न गुटों के बीच बेहतर संवाद कैसे स्थापित किया जाए और किस प्रकार सामाजिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक आयोजनों में एक-दूसरे का सहयोग किया जा सकता है।

2. शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग
शिक्षा आज के समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है। बैठक में इस विषय पर भी चर्चा की जाएगी कि समाज के पात्र और जरूरतमंद विद्यार्थियों को किस प्रकार आर्थिक सहायता, मार्गदर्शन, स्कॉलरशिप आदि के माध्यम से आगे बढ़ाया जा सकता है। इसके लिए चर्चा की जाएगी.

3. अगस्त माह में स्नेह मिलन का आयोजन
सभी वैष्णव परिवारों को एकजुट करने और आपसी आत्मीयता बढ़ाने के लिए अगस्त माह में सपरिवार स्नेह मिलन का प्रस्ताव रखा गया है। इस आयोजन की रूपरेखा, संभावित स्थान, तिथि, कार्यक्रमों की रूपरेखा, और सहयोग राशि आदि विषयों पर इस बैठक में विस्तृत चर्चा होगी।


समाज के लिए ऐतिहासिक पहल

इस बैठक को वैष्णव समाज के लिए एक ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है क्योंकि पहली बार विभिन्न शाखाओं और उपसमुदायों के प्रतिनिधि एक साथ मिलकर सामूहिक कल्याण की दिशा में विचार-विमर्श करेंगे। यह पहल भविष्य में एक सशक्त, शिक्षित और संगठित वैष्णव समाज की नींव रख सकती है।

बैठक में समाज के वरिष्ठजनों, युवाओं, शिक्षाविदों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति अपेक्षित है। सभी सदस्यों से आग्रह किया गया है कि वे समय पर उपस्थित होकर इस महत्वपूर्ण प्रयास का हिस्सा बनें।


स्थान: कुबेर गढ़ रिसोर्ट, चौपासनी गांव, जोधपुर
दिनांक: 1 जून 2026
समय: सायं 4:30 बजे से

संपर्क: एन डी निम्बावत, सीनियर एडवोकेट


 

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment