शिव वर्मा. जोधपुर
सद्गुरु कबीर प्राकट्योत्सव दिवस समारोह को गाजे बाजे के साथ मनाया. माधोबाग स्थित कबीर आश्रम सतगुरु स्वामी सुरजाराम महाराज की तपो भूमि पर आज सद्गुरु कबीर प्राकृटयोत्सव आश्रम के गादीपति संत डॉ रूप चंद जी महाराज साहेब के सानिध्य मे कलश यात्रा साधुसंतों महाराज को बघियो मे बैठा कर आमजन माता बहनो गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा ओलंपिक सिनेमा रोड से वाया चौपासनी रोड पांचवी रोड गीता भवन से होकर माधोबाग तक निकली गयी. इस मौके पर सोजती गेट व्यापारी संस्था के अध्यक्ष शिव कुमार सोनी सचिव एडवोकेट विजय शर्मा कन्हैयालाल ने नसरानी सिनेमा के पास मे व श्री रामेश्वर महादेव मन्दिर पब्लिक ट्रस्ट के सचिव एडवोकेट विजय शर्मा शिव कुमार सोनी कन्हैयालाल खटोलिया विष्णु सरगरा, जगदीश तवर,सुखदेव , करण कडेला ,राकेश जावा, संपत हंस, पुजारी श्याम सुंदर ओझा, पुजारी श्रवन वैष्णव मीनू पटेल सभी ने कबीर आश्रम के गादीपति संत डॉ रूपचंद जी महाराज सा व जुलूस के साथ मे पधारे हुए साधू संतो को माला पहना कर व जुलूस का भव्य स्वागत पांचवी रोड चोराहा रामेश्वर मन्दिर के सामने भी पुष्प वर्षा करके किया गया
कबीर साहेब जी के संदेश
साँच बराबर तप नहीं, झूठ बराबर पाप । जाके हिरदै साँच है ताकै हृदय आप को आज याद किया गया
“एडवोकेट विजय शर्मा ने संत_कबीर_दास_जयंती दिवस ” के मोके पर जुलूस मे पधारे हुए साधु संत माता बहने आमजन सभी को बधाई व शुभकामनाएं दी





