राखी पुरोहित. जोधपुर
सम्राट अशोक उद्यान में मोहनी योग संस्थान की ओर से आयोजित 25 दिवसीय निःशुल्क योग शिविर में आज का योग सत्र एक विशेष खासियत के साथ हुआ. योग गुरु मुक्ता माथुर ने कहा कि जोधपुर की मारवाड़ी संस्कृति एक समृद्ध और विविधता की संस्कृति है ये पूरे विश्व में अपनी अपणायत, बांधनी,हस्तशिल्प, कलात्मकता के लिए एक विशिष्ट पहचान रखती है. आज शिविर में महिलाओं ने मारवाड़ की पारंपारिक मारवाड़ी बांधनी परिधान और पुरुष वर्ग ने मारवाड़ी साफा जो कि सम्मान और गौरव का प्रतीक है.
आज सभी योग प्रतिभागियों ने इन्हें पहन कर योग प्रोटोकॉल अभ्यास किया ये समृद्ध परंपरा और स्वास्थ्य का अद्भुत संगम था, जहाँ संस्कृति और स्वास्थ्य दोनों साथ साथ थे,सभी योग प्रतिभागी बहुत प्रसन्न नजर आए अशोक उद्यान का नज़ारा देखने योग्य था,आज सभी योग शिक्षक भी मारवाड़ी परिधान में उपस्थित हुए
मुक्ता माथुर ने बताया अशोक उद्यान में 11 अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस आयुष मंत्रालय के तत्वावधान में आयोजित होगा सरकार के आदेशानुसार 4 दिन से योग प्रोटोकॉल का अभ्यास चल रहा है,आज आयुष के पदाधिकारी एवं योग समिति से गजेंद्र सिंह भी शिविर में उपस्थित रहे
शिविर में योग शिक्षक हेमन्त कुमार और रजनी सोलंकी अपनी निःशुल्क सेवाएँ दे रहे है.




