Explore

Search

Monday, November 10, 2025, 3:47 pm

Monday, November 10, 2025, 3:47 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

हे गुरुवर तुम्हें प्रणाम…गुरु पूर्णिमा 10 को, मंदिरों में तैयारियां शुरू, भक्त करेंगे गुरु आराधना

Share This Post

-रातानाडा स्थित कृष्ण मंदिर में आषाढ़ पूर्णिमा पर ब्रह्मलीन महंत देवपुरी महाराज की प्रतिमा की पूजा-अर्चना की जाएगी

पंकज जांगिड़. जोधपुर

गुरु पूर्णिमा पर भक्त अपने गुरुओं को नमन करेंगे। गुरु पूर्णिमा महोत्सव 10 जुलाई को मनाया जाएगा। जोधपुर शहर में अभी से तैयारियां शुरू हो गई हैं। रातानाडा स्थित श्री कृष्ण मंदिर में आषाढ़ पूर्णिमा के उपलक्ष्य में गुरु पुर्णिमा महोत्सव गुरुवार को श्रद्धापूर्वक मनाया जाएगा।

पुजारी हरिभाई गोस्वामी ने बताया कि सुबह आठ बजे मंदिर के ब्रह्मलीन महंत देवपुरी महाराज की प्रतिमा की विधिवत पूजा अर्चना और आरती के पश्चात सुबह से शाम तक गुरु पूजन कार्यक्रम और शाम 4 बजे से सत्संग का आयोजन किया जाएगा।

सतगुरु देव सोहमगढ़ आश्रम में महोत्सव को दे रहे अंतिम रूप

सिंवांची गेट गड्डी स्थित सतगुरु देव सोहमगढ़ आश्रम में गुरुवार को गुरु पूर्णिमा महोत्सव श्रद्धापूर्वक मनाया जाएगा। आश्रम के प्रवक्ता सुमनेश व्यास ने बताया कि इस आयोजन के संदर्भ में आश्रम के सदस्य (गुरुभक्त) चंद्रसिंह गहलोत (चंद्रसिंह मामा), राधेश्याम गोयल, राधेश्याम जोशी, बालकिशन पालीवाल, पंकज शर्मा, सोहम शर्मा दुलारी बहन, पुखराज भाट, मुकेश गहलोत, हरिशंकर व्यास, नरेश छंगानी, मुरली पुरोहित ने अपनी सहमति प्रदान की, जिसमें सुबह 8 बजे ध्वजारोहण के बाद सोहम भजन मंडल द्वारा भजन गायन और प्रसादी का आयोजन होगा।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment