Explore

Search

Friday, February 7, 2025, 7:54 pm

Friday, February 7, 2025, 7:54 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

अवैध मादक पदार्थ स्मैक तस्करी में एक लाख पच्चीस हजार रूपयों सहित दो महिलाएं व एक व्यक्ति गिरफ्तार

Share This Post

राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर

अवैध मादक पदार्थ स्मैक तस्करी में एक लाख पच्चीस हजार रूपयों सहित दो महिलाएं व एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि अवैध मादक पदार्थो की तस्करी के विरूद्व चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत प्रभावी कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना बिलाड़ा की टीम द्वारा दो अलग-अलग स्थानों पर दबीश देकर पांच ग्राम स्मैक एवं एक लाख पच्चीस हजार रूपयों सहीत दो महिलाएं व एक व्यक्ति गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।

जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण ने बताया कि अवैध मादक पदार्थो की तस्करी के विरूद्व चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान में प्रभावी कार्यवाही हेतू श्री नवाब खां अति0पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण व श्री राजवीर सिंह चम्पावत वृताधिकारी, वृत बिलाडा के निकट सुपरविजन में मादक पदार्थों की तस्करी के विरूद्व चलाये जा रहे धरपकड अभियान के तहत दिनांक 05.09.2023 को थानाधिकारी घेवरसिंह नि0पु0 थाना बिलाड़ा मय जाब्ता के मुखबीर इत्तला पर बस स्टेण्ड़ ग्राम भावी में स्थित मकान पर दबीश देकर 2.55 ग्राम स्मैक व एक लाख पच्चीस हजार रूपयों सहित एक महिला व एक व्यक्ति को स्मैक बेचते सहीत गिरफ्तार किया गया। जिस पर प्रकरण संख्या 334 दिनांक 05.09.2023 धारा 8/21 एन.डी.पी.एस एक्ट में दर्ज किया गया। श्री घेवरसिंह थानाधिकारी मय टीम द्वारा हल्का गश्त करते वक्त रेल्वे ब्रिज के पास कस्बा बिलाड़ा में स्मैक बेचने की फिराक में खड़ी महिला को 2.39 ग्राम स्मैक सहीत गिरफ्तार किया गया जिस पर प्रकरण संख्या 336 दिनांक 05.09.2023 धारा 8/21 एन.डी.पी.एस एक्ट प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।

गिरफ्तार मुल्जिम 

1 विनोद कुमार पुत्र श्री सुखदेव जाट उम्र 32 वर्ष निवासी बस स्टैण्ड़ भावी पुलिस थाना बिलाड़ा जिला जोधपुर ग्रामीण।
2 लीला पत्नी विनोद कुमार जाट उम्र 29 वर्ष निवासी बस स्टैण्ड़ भावी पुलिस थाना बिलाडा जिला जोधपुर ग्रामीण।
3 बसंती पत्नी श्री राजेन्द्र सांसी उम्र 30 वर्ष निवासी इन्द्रा कॉलोनी कस्बा बिलाड़ा, पुलिस थाना बिलाड़ा जिला जोधपुर ग्रामीण।

थाना टीम 

इस कार्यवाही में मुख्य भूमिका निभाने वाले घेवरसिंह नि0पु0 थानाधिकारी पुलिस थाना बिलाड़ा, भंवरसिंह उनि., हैड़कानि. लखपतराम, कानि. मनोज कुमार, कानि. दशरथ सिंह, कानि. श्यामसिंह, कानि. राकेश कुमार, कानि. छोटाराम, कानि. देवेन्द्र कुमार, मकानि. लक्ष्मी, कानि. चालक राजेशकुमार, कानि. चालक बाबूलाल को जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरूस्कृत किया जायेगा।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment