राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर
सोशल मिडिया पर जोधपुर ग्रामीण पुलिस की पैनी नजर है। हथियारों के साथ फोटो खिंचवाना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया। जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण धर्मेन्द्रसिंह यादव ने बताया कि विभिन्न सोशल मिडिया प्लेटफार्म पर बदमाश व्यक्तियों द्वारा अवैध हथियारों के साथ फोटो एवं सोशल मिडिया पर बदमाश व्यक्तियों/गैंगस्टरों को फोलो करने वाले लोगों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश समस्त थानाधिकारियों व जिला विशेष टीम को दिये गयें।
पुलिस थाना बिलाड़ा में श्री नवाबखाॅ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण व श्री राजवीरसिंह वृताधिकारी वृत बिलाड़ा के सुपरविजन में जिला विशेष टीम जोधपुर ग्रामीण के श्री विरेन्द्र कानि0 द्वारा आसूचना एकत्रित कर सोशल मिडिया प्लेटफार्म पर बदमाश व्यक्तियों द्वारा अवैध हथियारों के साथ फोटो एवं सोशल मिडिया पर बदमाश व्यक्तियों/गैंगस्टरों को फोलो करने वाले लोगों की पहचान कर हनुमान उर्फ भुट्टा पुत्र मोहनराम जाति बिश्नोई निवासी लाम्बा को दस्तयाब कर धारा 151,107 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया।
उक्त बदमाश को गिरफ्तार करने में मुख्य भूमिका निभाने वाले जिला विशेष टीम के. श्री श्रवणकुमार, श्री मोहनराम, श्री विरेन्द्र चैधरी, श्री मुकनसिंह, श्री पप्पूराम, श्री मदनलाल व पुलिस थाना बिलाड़ा से श्री नरेन्द्रसिंह सउनि रामखिलाडी,दशरथसिह को जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कृत किया जावेगा।
