उदित भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर
भारत विकास परिषद जोधपुर मुख्य शाखा के प्रकलप संयोजक श्री कैलाश नारायण राठी ने बताया कि रोटरी ब्लड र्बैंक के साथ खेड़ापति बालाजी मंदिर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान के अंतर्गत महिलाओं और पुरुषों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया कुल 45 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। कैंप में सहयोग हेतु अध्यक्ष अर्चना बिरला, सचिव सुरेश चंद्र भूतड़ा, सह सचिव राजेंद्र मंत्री, संस्थान अध्यक्ष हरि महेश्वरी ने सहयोग किया।