Explore

Search

Wednesday, January 22, 2025, 11:59 pm

Wednesday, January 22, 2025, 11:59 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

नवरात्रा पर पुष्करणा भवन में भव्य सेल का उद्घाटन

Share This Post

कैलाश बिस्सा. जैसलमेर

पुष्करणा भवन गांधी चौक जैसलमेर में नवरात्रा पर भव्य सेल का उद्घाटन जयश्री ने किया। जयश्री ने बताया कि सेल में नवरात्रा के मौके पर कई तरह की वैराइटी आइटम मौजूद है। खासकर महिलाओं के लिए कई तरह की साड़ियां उपलब्ध है। इसमें विभिन्न तरह की डिजाइन की अलग-अलग ब्रांड की साड़ियां उपलब्ध है। सब किफायती दाम पर मिल रही है। महिलाएं और युवतियों की भीड़ उमड़ रही है। यंग महिलाएं और नव विवाहिताओं के लिए कई तरह की ब्रांड की साड़ियां उन्हें लुभा रही है।

इसके अलावा बच्चों के भी कपड़े मौजूद है। सर्दी को देखते हुए आगामी सीजन के लिए कई तरह के आइटम बच्चों के साथ बड़ों को भी लुभा रहे हैं। जयश्री ने बताया कि सर्दी को देखते हुए ऊनी कपड़े विशेष तौर पर उपलब्ध है। शॉल, स्वेटर, मफलर, जैकेट और कई तरह के आइटम लोग पसंद कर रहे हैं। खाने-पीने से संबंधित आइटम भी सेल में उपलब्ध है। अचार-मुरब्बे और कई घरेलू आइटम किफायती दाम पर मुहैया करवाए गए हैं। साथ ही ऑनलाइन शॉपिंग की सुविधा भी उपलब्ध है। प्लास्टिक के आइटम भी शहरवासियों को आकर्षित कर रहे हैं। जयश्री ने बताया कि नवरात्रा में खरीदारी के प्रति लोगों में विशेष क्रेज रहता है। ऐसे में शहरवासियों खासकर लेडीज के लिए उचित मौका है।

जयश्री ने बताया कि सेल में नवरात्रा में सभी प्रकार के घरेलू आइटम, साडियां, हैंडलूम, बच्चों के किड्स वेयर,  खाखरा, अचार, खार बड़ी, कस्टमाइज शॉप फोटो लगाकर गिफ्ट आइटम दे सकते हैं। ऑनलाइन खरीदारी भी की जा सकती है। मसाज की सुविधा भी उपलब्ध है। मास्टर सेफ है। पुष्करणा भवन की ओर से रियायती दर पर किराया लिया गया है। पिछली बार पूरा किराया माफ किया गया था। नगर परिषद की ओर से टेंट लगाया गया है। 23 अक्टूबर तक सेल चलेगी। पुष्करणा महिलाएं जाे घर से काम कर रही है, वह सहयोग कर रही है।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment