राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर
नवरात्रि के उपलक्ष्य में माली नारी शक्ति की ओर से 18 अक्टूबर, बुधवार को एक दिवसीय “माली नारी शक्ति माताजी का गरबा” कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है।
माली नारी शक्ति की अध्यक्ष डॉ. निधि गहलोत ने बताया कि महामंदिर स्थित सुमेर स्कूल के माणक मंच परिसर में शाम 5.30 से 9.30 बजे तक कार्यक्रम के दौरान अतिथियों, भामाशाहों व सेवादारों का सम्मान, माताजी पूजन व 108 कन्याओं के पूजन के बाद गरबा प्रतियोगिता का आयोजन होगा। जिसमें विजेता फीमेल व कपल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। इस आयोजन के बाबत प्राप्त राशि (फंड) से गौसेवार्थ गौशालाओं में चारा, दलिया, गुड़ इत्यादि आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी।
माली नारी शक्ति की सचिव लक्ष्मी गहलोत ने बताया कि कि इस दौरान 18 अक्टूबर को विश्व मेनोपॉज दिवस के अवसर पर महात्मा गांधी चिकित्सालय की कीचन विभाग प्रभारी तेज कंवर सांखला द्वारा महिलाओं को स्वास्थ्य और खान-पान के प्रति जागरूक किया जाएगा, साथ ही आगामी चुनाव के मद्देनजर मतदान के लिए जागरूक किया जाएगा।