राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर
अवैध मिलावटी पेट्रोलियम पदार्थ से भरे हुए दो लोहे के बडे़ टैंक व एक इंडियन आॅयल का वाहन टैंकर तथा ड्रमों में कुल 27,945 लीटर बरामद तथा अवैध करोबारी का अभियुक्त गिरफ्तार किया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण धर्मेन्द्र सिह ने बताया कि मिलावटी पेट्रोलियम पदार्थ के अवैध विक्रेताओ के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही हेतु विशेष अभियान के तहत वृताधिकारी वृत बिलाडा, थाना पीपाड शहर तथा जिला स्पेशल टीम ने अवैध मिलावटी पेट्रोलियम पदार्थ से भरे हुए दो लोहे के बडे़ टैंक व एक इंडियन आॅयल का वाहन टंेकर तथा ड्रमों मंे कुल 27,945 लीटर बरामद करने तथा अवैध कारोबारी ओमप्रकाश को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की।
जिले में चलाये जा रहे विषेष अभियान के दौरान श्रीमान अति0 पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण व श्रीमान राजवीरसिंह वृताधिकारी, वृत बिलाडा के निकट सुपरविजन में चलाये जा रहे अवैध मिलावटी पैट्रोलियम पदार्थ विक्रेताओ के विरूद्व धरपकड अभियान के तहत दिनांक 17.10.2023 को श्री श्रवणकुमार हैड कानि0 जिला विशेष टीम जोधपुर ग्रामीण की आसुचना पर वृताधिकारी राजवीरसिंह आरपीएस वृत बिलाडा के निकट सुपरविजन में सुश्री सारिका खंण्डेलवाल आरपीएस (प्रो0) वृताधिकारी वृत बिलाडा व श्री लाखाराम उप निरीक्षक पुलिस प्रभारी जिला विशेष टीम द्वारा ग्राम कोसाणा निवासी ओमप्रकाश पुत्र श्री हनुमानराम जाति विश्नोई द्वारा अपने रहवासीय घर के सामने बाडे में खड़े वाहन टेंकर 10 चक्का रजि0 नं0 आर जे 19 जीए 8901 एवं बाडे में ही जमीन के अन्दर अण्डरग्राउण्ड टंैक एवं एक लोहे के टेंक में तथा लोहे व प्लास्टिक के ड्रो मे से अवैध मिलावटी पंेट्रोलियम पदार्थ कुल 27,945 लीटर व मिलावटी पंेट्रोलियम पदार्थ को दुसरे वाहनो मे भरने के लिये प्रयोग मे लेने वाले एक इलेक्ट्रिक मोटर तथा इलेक्ट्रिक जनरेटर को बरामद करने में सफलता प्राप्त की।
जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अवैध मिलावटी पंेट्रोलियम पदार्थ विक्रेताओ के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही बाबत निर्देश दिये गये। जिस पर श्री नवाबखान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण तथा श्री राजवीरसिंह चम्पावत वृताधिकारी वृत बिलाड़ा के सुपरविजन व निर्देशन में सुश्री सारिका खण्डेलवाल आरपीएस (प्रो0) वृताधिकारी वृत बिलाडा के नेतृत्व मे प्रभारी जिला विशेष टीम श्री लाखाराम उ0नि मय टीम द्वारा अवैध मिलावटी पेट्रोलियम पदार्थ विक्रेता के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही करते हुए खड़े वाहन टेंकर 10 चक्का रजि0 नं0 आर जे 19 जीए 8901 एवं बाडे में ही जमीन में अण्डरग्राउण्ड टंैक एवं एक लोहे के टेंक में तथा लोहे व प्लास्टिक के ड्रमांे मंे से अवैध मिलावटी पंेट्रोलियम पदार्थ कुल 27,945 लीटर व मिलावटी पंेट्रोलियम पदार्थ को दुसरे वाहनो मे भरने के लिये प्रयोग मे लेने वाले एक इलेक्ट्रिक मोटर तथा इलेक्ट्रिक जनरेटर को बरामद कर धारा 420 भादस, 3/7 आवश्यक वस्तु अधि0, धारा 6 मोटर स्प्रीट एवं उच्च वेग डीजल(प्रदाय एवं वितरण का विनियमन और अनाचार निवारण) आदेश 2005 के तहत मुल0 ओमप्रकाश पुत्र श्री हनुमानराम जाति विश्नोई निवासी कोसाणा को उपर्युक्त धाराओ में गिरफ्तार कर प्रकरण पंजिबद्व कर अग्रीम अनुसंधान भवानीसिंह पु0नि0 थानाधिकारी पुलिस थाना पीपाड़ शहर द्वारा शुरू किया गया।
कार्यवाही टीम -उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही मंे वृताधिकारी वृत बिलाडा सुश्री सारिका खण्डेलवाल आरपीएस(प्रो0), हैड कानि शैतानराम, हैड कानि श्रवण भाटी, रिछपालसिंह कानि0, झुमरराम कानि0, जिला स्पेशल टीम प्रभारी श्री लाखाराम एसआई, श्री श्रवणकुमार हेड कानि, श्री चिमनाराम हेड कानि0, मुकनसिंह कानि0, विरेन्द्र चैधरी कानि0, मदनलाल कानि, पुलिस थाना पीपाड शहर से थानाधिकारी श्री भवानीसिंह पु0नि0 व कानि बुद्धिप्रकाश, कानि. हेमराज भाटी को जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरूस्कृत किया जायेगा।
