Explore

Search

Monday, April 28, 2025, 1:56 am

Monday, April 28, 2025, 1:56 am

LATEST NEWS
Lifestyle

देश-दुनिया में प्रसिद्ध मारवाड़ उत्सव 27 अक्टूबर को

Share This Post

विभिन्न गतिविधियां होंगी आकर्षण का केन्द्र
राखी पुरोहित. जोधपुर
देश-दुनिया में मशहूर दो दिवसीय मारवाड़ उत्सव का आयोजन आदर्श आचार सहिता के मद्देनज़र इस बार एक दिवसीय होगा ।
मारवाड़ उत्सव का आयोजन राजस्थान पर्यटन विभाग तथा जोधपुर जिला प्रशासन की ओर से किया जा रहा है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर (द्वितीय) श्री संजय कुमार वासु ने आयोजन को लेकर की गई तैयारियों की समीक्षा बैठक कर सभी कार्यक्रमों को बेहतर ढंग से संपादित करने के निर्देश दिए ।
बैठक में पर्यटन विभाग की सहायक निदेशक डॉ. सरिता फिड़ौदा ने मारवाड़ उत्सव की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि उत्सव की  शुरूआत 27 अक्टूबर,शुक्रवार  को प्रातः 8 बजे श्री उम्मेद राजकीय स्टेडियम से होगी।
उम्मेद स्टेडियम में होंगे विभिन्न आयोजन
राजकीय उम्मेद स्टेडियम में प्रातः 8 बजे सीमा सुरक्षा बल (बी.एस.एफ.) द्वारा कैमल टेटू शो एवं सैन्य शस्त्र प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा।
इसके बाद श्री उम्मेद राजकीय स्टेडियम में ही पतंग प्रदर्शनी एवं विभिन्न लोकानुरंजन प्रतिस्पर्धाएं होंगी,जिसमें राजस्थानीं लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, मूँछ एवं साफा बांध प्रतियोगिता, मिस मारवाड़ (महिलाओं के लिए), मारवाड़ श्री(पुरुषों के लिए ), रस्सा-कस्सी, मटका दौड़ आदि प्रतियोगिताएँ  शामिल हैं।
अशोक उद्यान में पतंग  प्रदर्शनी व साँस्कृतिक संध्या 
मारवाड़ उत्सव के अन्तर्गत सम्राट अशोक उद्यान में 27 अक्टूबर को प्रातः 10 से शाम 4 बजे तक  पतंगबाज़ी एवं पतंग प्रदर्शनी तथा रात्रि 7 से 9 बजे तक सम्राट अशोक उद्यान के एंफीथिएटर में सांस्कृतिक संध्या होगी। इसमें लोक कलाकारों द्वारा लोक नृत्य तथा अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी ।
जोधपुर के पर्यटन स्थलों पर विभिन्न आयोजन
डॉ.फिदौड़ा ने बताया कि 27 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे से साय 4 बजे तक जोधपुर के विभिन्न पर्यटक स्थलों पर राजस्थानी लोक कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएंगी ।
बैठक में पर्यटन विभाग की सहायक निदेशक डॉ. सरिता फिड़ौदा ने मारवाड़ उत्सव के अयोजन संबंधी विस्तृत जानकारी देते हुए समारोह के भव्य एव सफलता पूर्वक आयोजन के लिए विभिन्न विभागों से सुझाव आमंत्रित किए।
अतिरिक्त जिला कलक्टर (द्वितीय) श्री संजय कुमार वासु ने मारवाड़ समारोह में स्वीप गतिविधियों को शामिल करने के निर्देश दिये तथा संबंधित विभागों को उत्सव के दौरान सजावट, पानी की व्यवस्था तथा साफ़ सफ़ाई व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिये ।
Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment