पंकज जांगिड़. जोधपुर
जोधपुर शहर माहेश्वरी महिला संगठन दक्षिणी क्षेत्र द्वारा रातानाडा स्थित माहेश्वरी भवन में 1 नवंबर को करवाचौथ के सामुहिक उद्यापन का अयोजन होगा।
अध्यक्ष रूचि राठी ने बताया कि 25 उद्यापन में लगभग 400 महिलाऐं एक साथ करवाचौथ की पूजा करके अपना व्रत पूरा करेगी। इस आयोजन के बैनर का आज विमोचन किया गया जिसमे प्रमिला वैद्य, रेनू मोदी, प्रभा वैद्य, डॉ. फूलकौर मूंदड़ा, जिला अध्यक्ष उषा बंग, सुनीता हेडा, सुमन मानधना, मंजू कैला आदि मातृशक्ति शामिल हुई।