दीपक कुमार सिंघवी. जोधपुर
दिग्विजय नगर में गुरु भगवंत सुमति चंद्र सागर, शीतलचंद्र सागर महाराज की निश्रा में नवपद शाश्वत ओली आराधना शुरू हुई। 19 अक्टूबर को शाम 4.30 बजे 4, दिग्विजय नगर में ओलिजी करने वाले सभी तपस्वियों को उत्तर पारणा करवाया गया। आराधना में 125+ आराधको ने प्रथम आयंबिल किया। संघ अध्यक्ष धनपाल मेहता ने सजोडे आयंबिल किया। श्री जैन नवयुवक महासंघ के सदस्यों ने सभी आराधकों को पूर्ण भक्ति भाव से शातापूर्वक आयंबिल करवाया। श्री जैन नवयुवक महासंघ के उपाध्यक्ष श्रीपालजी जैन, दिनेशजी चौपड़ा,मोहनजी बोहरा, दिनेशजी संकलेचा , योगेशजी कोचर, चेतन जी ढालावत , नितेश जी भंसाली,रमनलाल जी मेहता , पुखराज जी तातेड, रमेशजी तातेड,दीपकजी सिंघवी, वैभव गांधी व अन्य सभी ने पूरी सेवा दी।