विधानसभा चुनाव -2023 : स्वीप गतिविधियों का आयोजन, मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन
फलोदी। विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर निर्वाचन आयोग और जिला निर्वाचन अधिकारी जोधपुर श्री हिमांशु गुप्ता के निर्देशन में मतदान प्रतिशत बढ़ाने एवं जागरूकता के लिए संचालित स्वीप गतिविधियों के अन्तर्गत शुक्रवार को विधानसभा क्षेत्र फलौदी 122 में जिला मुख्यालय फलौदी में राजस्थान कौशल और आजीविका विकास निगम द्वारा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रिटर्निंग अधिकारी डॉ अर्चना व्यास ने जागरूकता रैली को नगरपालिका चौराहा से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली के माध्यम से मतदान प्रतिशत बढ़ाने के साथ ही लोकतंत्र में मतदान के महत्व की जानकारी दी गई एवं शत-प्रतिशत मतदान करने का आह्वान किया गया।
इस दौरान सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी डॉ भावना सांखला, श्रम एवं रोजगार विभाग में उपनिदेशक श्री आनंद सुथार एवं जागरूक आमजन उपस्थित रहे।
स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत बाप उपखंड में रंगोली प्रतियोगिता आयोजित
स्वीप गतिविधियों के अन्तर्गत बाप उपखंड में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा रंगोली एवं मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित कर मतदान जागरूकता के लिए मतदान संबंधी चित्रों को रंगों के माध्यम से उकेरा गया। उपखंड अधिकारी श्री मांगीलाल सुथार एवं वृताधिकारी पुलिस श्री रामकरण सिंह मलिंडा ने स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता अभियान को हरी झंडी दिखाई। बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती प्रीति शर्मा ने बताया कि स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिससे मतदाता मताधिकार का महत्व समझे और बिना डरे, बिना लोभ लालच के अपने अमूल्य मत का सही प्रयोग कर सकें।
कोई वोटर पीछे न छूटे
पीपाड़ में स्काउट गाइड ने ली मतदान की शपथ
जोधपुर। विधानसभा आम चुनाव में मतदान प्रतिशत में वृद्धि एवं मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला कलक्टर) श्री हिमांशु गुप्ता के निर्देशानुसार स्वीप कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को पीपाड़ शहर में स्काउट गाइड ने मतदान की शपथ ली। कार्यक्रम में मतदान व्यवहार एवं मतदान प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही सभी अपने अपने क्षेत्र में नागरिकों के मध्य मतदान के प्रति जागरूक करने का आह्वान किया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया निरीक्षण,
जोधपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला कलक्टर) श्री हिमांशु गुप्ता ने शुक्रवार को राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज एवं महिला पॉलीटेक्निक कॉलेज में चुनाव संबंधी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
इस दौरान श्री गुप्ता ने स्ट्रांग रूम, सामान्य व्यवस्थाओं आदि का जायजा लिया। उन्होंने यातायात व्यवस्था, पार्टियों के लिए ईवीएम संग्रहण व वितरण, अंतिम प्रशिक्षण व्यवस्था तथा विभिन्न अनुभागों की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देशों के साथ ही संबंधित अधिकारियों को व्यवथाओं में सुधार के लिए महत्त्वपूर्ण सुझाव भी दिए।
निरीक्षण के दौरान जोधपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त श्री देवेन्द्र कुमार, निदेशक (आयोजना) श्री महेंद्र चौधरी, जोधपुर विकास प्राधिकरण के उपायुक्त श्री प्रकाश अग्रवाल, नगर निगम के अधीक्षण अभियंता श्री विनोद व्यास एवं अधिशासी अभियंता श्री सुनील व्यास, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिशासी अभियंता श्री राकेश माथुर, श्री संजय बोराणा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
विधानसभा आम चुनाव : मतदाता जागरुकता का दौर परवान पर
जोधपुर। जोधपुर जिले में स्वीप के अन्तर्गत संचालित विभिन्न गतिविधियों का दौर इन दिनों परवान पर है। विभिन्न विभागों और संस्थाओं द्वारा जिले में मतदाता जागरुकता को लेकर कई प्रकार की चेतनापरक गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है और इनके माध्यम से अधिकाधिक लोगों तक स्वीप का संदेश पहुंच रहा है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग तथा जिला प्रशासन द्वारा शुक्रवार को सिद्धार्थ बाल निकेतन पाली द्वारा संचालित श्री आदर्श शिक्षा निकेतन समिति साँसी बस्ती झालामंड में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में साँसी जाति की महिलाओं, बुजुर्गों पुरुषों से लेकर बच्चे तक उपस्थित रहे। इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक अनिल व्यास, स्वीप नोडल प्रभारी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक श्रीमती मनमीत कौर एवं जिला एवं समाज कल्याण अधिकारी श्री रमेश पंवार आदि ने सभी उपस्थितजनों का चुनाव से संबंधित एप्स, मतदान प्रक्रिया, वोटर हैल्पलाईन, दिव्यांगजन, होम वोटिंग सक्षम एप आदि के बारे में जानकारी दी और सम्पूर्ण परिवार सहित मतदान करने का आह्वान साँसी समुदाय के मतदाताओं से किया। संयुक्त निदेशक श्री अनिल व्यास द्वारा सभी जनों को शपथ भी दिलाई गई।
कार्यक्रम में बाल अधिकारिता विभागीय सहायक निदेशक बजरंग लाल सारस्वत ने मारवाड़ी गीत के जरिये अनिवार्य मतदान एवं स्वीप का संदेश दिया। श्री आदर्श शिक्षा निकेतन समिति साँसी बस्ती झालामंड द्वारा स्वीप टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
कार्यक्रम का संयोजन श्री जानकी दास चौहान एवं श्री उत्तम शर्मा ने किया। कार्यक्रम में रामाराम, मनोज भाई, प्रकाश, हरिराम, मोहनराम, कानाराम देवड़ा खारडा, तेजारम तथा संस्था के स्टाफ सदस्यों मनोहरलाल, सुशील चौधरी, किरण, भगवानाराम, सुखाराम, रामचन्द्र, डूंगरराम आदि उपस्थित रहे।
मतदान है अधिकार अवश्य करेंगे मतदान
पशुपालन विभाग ने झंवर, आऊ एवं गादेलाई में मतदाताओं को दिलाई शपथ
जोधपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला कलक्टर) श्री हिमांशु गुप्ता के निर्देशानुसार विधानसभा आम चुनाव में मतदान प्रतिशत में वृद्धि एवं मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को राजकीय पशु चिकित्सा उपकेंद्र गादेलाई
(चामू) में डॉ एसडी दवे ने, राजकीय पशु चिकित्सालय आऊ में डॉ दिनेश मारूति एवं राजकीय पशु चिकित्सालय झंवर में मतदाताओं एवं कार्मिकों को शपथ दिलाई गई। इस दौरान उपस्थित मतदाताओं को ईवीएम मशीन में मतदान करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही अपने बूथ पर शत प्रतिशत मतदान करने का का आह्वान किया गया। आगामी 25 नवंबर को मतदान दिवस के दिन सभी मतदाताओं बूथ पर आकर मतदान संदेश हर घर पहुंचाने का आग्रह किया गया।
संलग्नः आउ झंवर 1 से 4
