शिव वर्मा. जोधपुर
कार्तिक मास के संयोग में मंदिरों में छप्पन भोग का आयोजन किया जा रहा है। भगवान को नानविध प्रकार के पकवान चढ़ाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार को सरदारपुरा सत्संग भवन में अन्नकूट महोत्सव मनाया गया। ठाकुरजी का मनोहारी शृंगार किया गया और दीपमालिका के साथ प्रभु को पकवानों का भोग लगाया गया। अन्नकूट का सिलसिला देव दिवाली यानी कार्तिक पूर्णिमा तक चलता रहेगा।