(समारोह के विभिन्न नजारे।)
मौलाना आजाद मुस्लिम बीएड कॉलेज में हुआ आयोजन
राखी पुरोहित. जोधपुर
मारवाड़ मुस्लिम एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी के तहत संचालित मौलाना आजाद मुस्लिम बीएड कॉलेज में प्रशिक्षणार्थियों की तरफ से ‘फन कार्निवल’बाल मेले का आयोजन किया गया, जिसमें मौलाना आजाद मुस्लिम महिला बीएड कॉलेज, आईटीआई कॉलेज एवं बीएसटीसी कॉलेज के छात्र-छात्राओं, व्याख्याताओं व अभिभावकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस मेले का उद्घाटन इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डॉ अजयवर्धन आचार्य ने किया। बाल मेले की शुरुआत से पूर्व महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर श्वेता अरोरा ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर के प्रभाव से युवाओं के उत्साह में जो कमी आई थी उसे दूर करने एवं खान-पान की संस्कृति को साझा करने व शहरी व ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे लाने के उद्देश्य से बाल मेले का आयोजन किया जा रहा है।
मेले में युवा छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया व सॉफ्ट ड्रिंक एवं फास्ट फूड में विभिन्न व्यंजनों का लुत्फ उठाया एवं एग्जीबिशन में खरीदारी की साथ ही उन्होंने कई मनोरंजक खेल खेले।
महाविद्यालय परिसर में आयोजित इस मेले में कलात्मक सजावट से युक्त 21 स्टाल लगाई गई जिसमें कॉफी, लस्सी, शिकंजी, सूप, बनाना शेक, चाय, दूध फिणी, मसाला छाछ, फ्रूट क्रीम, गाजर का हलवा, भेलपुरी, मक्खन ब्रेड, चना मसाला, दही बड़े, कबुली, आदि व्यंजन परोसे गए साथ ही कई बाल मनोरंजन खेल जैसे सु तयई धागा, फायर द कैंडल, पिरामिड गेम, स्लोव द पज़ल जैसे खेलों का आयोजन किया गया।
मेला प्रभारी मोहम्मद इकबाल चुदड़ीगर एवं वाजिद शेख ने मेले का संचालन किया। इस आयोजन को सफल बनाने में व्याख्याता मोहम्मद तनवीर,शशि वैष्णव कविता डाबी, प्रो.राजेश मोहता, डॉक्टर सुनीता सांगवान, डॉ सुनील अग्रवाल, मोहसिन खान काशीफ खान, मधुबाला शर्मा, शिबा अगवानी की विशेष भूमिका रही। यह बाल मेला महाविद्यालय के समन्वयक डॉक्टर सलीम अहमद के दिशा निर्देशन में संपादित हुआ।
