Explore

Search

Friday, February 7, 2025, 8:51 pm

Friday, February 7, 2025, 8:51 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

निसहारा व जरूरतमंद कन्याओं का दो दिवसीय “मायरा व शगुन” समारोह 27-28 जनवरी को, बैनर विमोचन किया

Share This Post

पंकज जांगिड़. जोधपुर

“कन्या दान महादान” अभियान के तहत माताजी भक्ति सागर ग्रुप, जबरेश्वर महादेव मंदिर और भामाशाओं के सहयोग से निसहारा व जरुरतमंद कन्याओं का “मायरा व शगुन” समारोह का दो दिवसीय कार्यक्रम 27 व 28 जनवरी को आयोजित होने जा रहा हैं। जिसके बैनर का जबरेश्वर महादेव मंदिर में विमोचन किया गया और आयोजन के प्रथम चरण में महिलाओं ने मूंग हाथ लेकर मंगल गीत गाए।

आयोजन समिति के संरक्षक प्रेम-संतोष राठी ने बताया कि 108 कन्याओं का लक्ष्य रखते हुए अब तक 97 कन्याओं को शगुन दे चुके हैं और इस बार 13 कन्याओं के शगुन के साथ 110 कन्याओं का मायरा व शगुन कार्यक्रम आयोजित हो जाएगा। समिति की ओर से आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत 27 जनवरी को सरदारपुरा गोल बिल्डिंग स्थित जबरेश्वर महादेव मंदिर में हल्दी रस्म व महिला संगीत का आयोजन होगा। 28 जनवरी को सरदारपुरा, पांचवी रोड स्थित सत्संग भवन में दोपहर 1 बजे से आयोजित कार्यक्रम में अयोध्या से प्रभु श्रीराम, लक्ष्मण, जानकी व रामभक्त हनुमान इस आयोजन में पधारकर कन्याओं को आशीर्वाद देकर मायरा भरेंगे और शगुन भेंट करेंगे।

इस आयोजन में प्रधान संरक्षक गीता माछर, प्रधान कार्यकर्त्ता गोपी धूत, ललिता वर्मा, निर्मल राठी, माताजी भक्ति सागर ग्रूप की अध्यक्ष मीना परिहार, सचिव इंद्रा सोनी, भामाशाह सत्यनारायण धूत, दिनेश चांडक, गिरधर-सुधा भूतड़ा, आनंद “ठाकर”-मुन्नी भाटी, सरिता भंडारी सहित दानदाताओं व आयोजन समिति के कार्यकर्त्ताओं का विशेष सहयोग रहेगा।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment