डीके पुरोहित. जोधपुर
जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण धर्मेन्द्र सिह ने बताया कि पुलिस थाना बिलाड़ा में एनडीपीएस के प्रकरण में फरार वांछित 5000/- (पांच हजार रूपये) का ईनामी अपराधी पिंटू उर्फ अनिल बिश्नोई को दस्तयाब कर गिरफ्तार किया। जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस मुख्यालय द्वारा वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिये चलाये जा रहे 100 दिवसीय विशेष अभियान के तहत श्री जयदेव सियाग अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एसआईसीएडब्ल्यू) जोधपुर ग्रामीण के निर्देशन में जिला विशेष टीम प्रभारी लाखाराम उ.नि. के नेतृत्व मे जिले में लम्बे समय से विभिन्न प्रकरणों में फरार चल रहे अपराधियों की धरपकड़ के निर्देश दिये गये जिस पर जिला विशेष टीम के श्री सुरेश डूडी कानि0 की आसूचना पर पुलिस थाना बिलाड़ा में एनडीपीएस के प्रकरण में लम्बे समय से फरार चल रहे 5000/- (पांच हजार रूपये) का ईनामी अपराधी पिंटू उर्फ अनिल पुत्र बाबूराम जाति बिश्नोई निवासी ढाको की ढाणी रावर पुलिस थाना कापरडा को दस्तयाब कर पुलिस थाना बिलाड़ा को सुपुर्द किया। उक्त वांछित ईनामी को गिरफ्तार करने में मुख्य भूमिका निभाने वाले जिला विशेष टीम प्रभारी श्री लाखाराम, श्रवणकुमार, चिमनाराम, भवानी चौधरी, मुकनसिंह, मोहनराम, विरेन्द्र खदाव, सुरेश डूडी को पुरस्कृत किया जाएगा।