वेडिंग सीजन को लेकर खास तौर से तैयार परिधानों का किया प्रदर्शन
राखी पुरोहित. जोधपुर
शहर के रामलीला मैदान में पश्चिमी राजस्थान हस्तशिल्प उत्सव के तहत आयोजन समिति एवं आईएनआईएफडी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुए फैशन शो “वस्त्र अलंकार” में भारतीय संस्कृति की पारंपरिक और रजवाड़ी परिधानों को पहनकर रैंप पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। आईएनआईएफडी के निदेशक श्री नवीन मोहनोत ने बताया कि फैशन शो 5 चरणों में आयोजित हुआ। पहले चरण में मॉडल ने राजस्थानी थीम पर डिजाइन किए गए परिधानों का प्रदर्शन किया, वहीं दूसरे दौर में गुड़हल थीम पर मॉडल ने रैम्प वॉक किया। वहीं तीसरे चरण में जोधपुरी सूट , चौथे चरण में राजपूती पोशाक और पांचवें राउंड में साड़ी पहनकर मॉडल ने खूब वाहवाही बटोरी। ट्रेडिशनल अटायर्स ऑफ राजस्थान थीम पर आयोजित हुए फैशन शो ‘वस्त्र अलंकार’ में मॉडल्स ने आईएनआईएफडी के स्टूडेंट की ओर से तैयार किए गए परिधानों की रेंज का प्रदर्शन कर दर्शकों का मन जीत लिया। एंकर मयंक और आशीष पुरोहित ने फैशन शो का संचालन किया। रैम्प वॉक की कोरियोग्राफी आईएनआईएफडी की फैशन डिजाइनर शेखर तंवर ने की। इस अवसर पर उत्सव मुख्य समन्वयक महावीर चोपडा, सह संयोजक सुरेश विश्नोई, पंकज लोढ़ा सहित लघु उद्योग भारती के सदस्य उपस्थित थे।
