Explore

Search

Saturday, January 18, 2025, 1:09 pm

Saturday, January 18, 2025, 1:09 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

लम्बे समय से फरार चल रहा 1000 रूपये का ईनामी डोडा तस्कर राकेश गिरफ्तार

Share This Post

राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर

जिला पुलिस अधीक्षक फलोदी हनुमान प्रसाद ने बताया कि ईनामी डोडा पोस्त तस्कर राकेश पुत्र मोहनराम विश्नोई निवासी कानासर थाना बाप जिला फलोदी को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की गयी है। राकेश की गिरफ्तारी हेतु 1000 रूपये का ईनाम घोषित है। आरोपी लम्बे समय से फरार चल रहा था।

घटना का विवरण
आज जिला विशेष टीम के प्रदीप है. कानि. को खास मुखबिर से आसूचना मिली कि ईनामी डोडा पोस्त तस्कर राकेश, जो कि पुलिस थाना बाप पर एनडीपीएस एक्ट केस में वांछित है, आज बज्जू गया हुआ है। जो कि आसूचना श्री देवाराम विश्नोई उप निरीक्षक प्रभारी जिला स्पेशल टीम फलोदी द्वारा पुलिस अधीक्षक फलोदी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी को दी गई। पुलिस अधीक्षक फलोदी द्वारा श्री महेन्द्र सीरवी उ.नि. थानाधिकारी बाप को दी गई। श्री महेन्द्र सीरवी उ.नि. थानाधिकारी बाप मय जाब्ता को आरोपी राकेश की दस्तयाबी हेतु बज्जू भेजा गया। जहां पर पुलिस थाना बज्जू के श्री बीरबलराम स.उ.नि., मैनपाल हैड कानि, सुरेश कुमार कानि, लाभूराम कानि की सहायता से टीम द्वारा ईनामी वांछित अपराधी राकेश पुत्र मोहनराम विश्नोई निवासी कानासर थाना बाप को दस्तयाब किया, जिसे पुलिस थाना बाप द्वारा बाद अनुसंधान गिरफतार किया गया। जिससे अवैध डोडा पोस्त के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी
1. राकेश पुत्र मोहनराम विश्नोई निवासी कानासर थाना बाप जिला फलोदी।

पुलिस टीम

उक्त ईनामी वांछित अपराधी राकेश की गिरफ्तारी में श्री महेन्द्र सीरवी उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना बाप, पुलिस थाना बज्जू से श्री बीरबलराम स.उ.नि., मैनपाल हैड कानि, सुरेश कुमार कानि, लाभूराम कानि आदि की सराहनीय भूमिका रही है।
नोट- आरोपी राकेश की गिरफतारी में श्री प्रदीप हैड कानि जिला विशेष टीम फलोदी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment