राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. बालोतरा
राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय बालोतरा के तत्वावधान में स्काउट यूनिट लीडर बेसिक कोर्स में विवेकानंद मॉडल स्कूल सिवाना में संपन्न किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरजीराम उप अधीक्षक पुलिस सिवाना,अध्यक्ष हनुमान राम चौधरी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं सहायक जिला कमिश्नर सिवाना ,विशिष्ट अतिथि सांवरा राम प्रधानाचार्य मॉडल स्कूल, जीवाराम चौधरी भामाशाह ने वरिष्ठ शिविर संचालक गोपाल गर्ग, चुन्नीलाल मीना, मनोहरलाल शर्मा, सहायक शिविर संचालक शेर सिंह जोधा, रतन लाल राणावत जगदीश खत्री की उपस्थित रहे ।इस प्रकार मुख्य अतिथि, अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि
और भामाशाह का सामान सफा , स्कार्फ पहनाकर हनुमान प्रसाद दवे मानद सचिव सिवाना,जगदीश खत्री, गोपाल गर्ग ,चुन्नीलाल मीना, मनोहर लाल शर्मा ,शेर सिंह जोधा,रतन लाल राणावत , गोरधनराम चौधरी आदि समस्त दल प्रशिक्षक साथियों द्वारा किया गया ।
समस्त सम्भागियों द्वारा प्राथमिक चिकित्सा रोगियों को ले जाने के लिए मानव बैशाखियों, स्ट्रेचर का निर्माण व ड्रिल करना ,जीवन डोरी फेंकना एवं ट्रेसल बनाकर उपयोग का प्रदर्शन किया ।सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत स्वागत गीत, एकल एवं सामूहिक गीतों के द्वारा प्रेरणादायक संदेश दिए गए।
मुख्य अतिथि हरजीराम चौधरी उप अधीक्षक पुलिस ने बताया कि साइबर क्राइम से पीड़ित व्यक्तियों को अपने साथ हुए धोखों से कैसे बचा जा सकता है । तुरंत सूचना एप के माध्यम से किस प्रकार अपने नुकसान का पुनः प्राप्त किया जा सकता है ।
अध्यक्षीय उद्बोधन में हनुमान राम चौधरी सीबीईओ सिवाना ने बताया कि स्काउटिंग अनुशासन एवं सुनागरिकता का पाठ पढ़ाने वाली पाठशाला है।
जिसमें स्काउट खेल-खेल के माध्यम से एवं सेवा और समर्पण द्वारा स्वयं सुसंस्कारी बनता है। साथ अपने संपर्क में आने वाले अपने सहपाठियों को भी राष्ट्र प्रेम, साहस एवं मितव्ययिता का पाठ पढ़ाता है ।
भामाशाह जीवाराम चौधरी द्वारा शिविर में समस्त संभागियोंऔर अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंटकर उत्साहवर्धन किया गया।
हनुमान प्रसाद दवे मानद सचिव सिवाना ने समस्त अतिथियों, शिविर संचालक मंडल ,प्रशिक्षक दल एवं संभागियों का आभार प्रकट करते हुए सदैव अग्रणी बनने की प्रेरणा दी
इस स्काउट शिविर का संचालन वरिष्ठ सहायक लीडर ट्रेनर मनोहर लाल शर्मा ने किया
