Explore

Search

Sunday, April 20, 2025, 10:16 pm

Sunday, April 20, 2025, 10:16 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

फलोदी पुलिस ने जारी की टॉप 10 वांछित अपराधियों की सूची

Share This Post

डीके पुरोहित. जोधपुर

जिला पुलिस अधीक्षक फलोदी  सागर ने बताया कि राजस्थान पुलिस नियम 1965 की धारा 4.18 के तहत प्रदत शक्तियों के अनुसार जिला जिला फलोदी में निम्न अपराधीगण जो कि अपराधिक गतिविधियों के विभिन्न प्रकरणों में वान्छित अपराधी है, जिनका दस्तयाब होना अति आवष्यक है, उनकी दस्तयाबी हेतु ईनाम घोषित किया जाता है।
अतः उक्त अपराधियों के सम्बन्ध में जो काई व्यक्ति पुलिस को आसूचना देगा या दस्तयाब करवाने में पुलिस का सहयोग करेगा, उस व्यक्ति को वान्छित अपराधी के नाम के सामने अंकित नकद पुरूस्कार प्रदान किया जावेगा। सूचना देने वाले व्यक्ति की गोपनीयता का पूर्ण ध्यान रखा जावेगा तथा सम्बन्धित व्यक्ति इन अपराधियों के सम्बन्ध में सूचना जरिये व्यक्तिगत रूप से आकर, टेलीफोनिक व सोषल मीडिया यथा वाट्सअप, फेसबुक, ट्विटर, इस्ट्राग्राम आदि के जरिये देकर सूचित कर सकता है। पुरूस्कार वितरण के सम्बन्ध में जिला पुलिस अधीक्षक फलोदी का निर्णय अंतिम होगा।

वान्छित ईनामी अपराधियों का विवरण 

अनिल मांजू पुत्र पांचाराम जाति विश्नोई निवासी मोरिया थाना लोहावट जिला फलोदी
25000/- रूपये का ईनाम
महिपाल मगरा पुत्र श्री जगमालराम साल विष्नोई निवासी मगरा लोहावट थाना लोहावट जिला फलोदी
25000/- रूपये का ईनाम
सोहनलाल पुत्र मोहनराम जाति विश्नोई निवासी सुण्डानगर जालोड़ा पुलिस थाना लोहावट जिला फलोदी
25000/- रूपयेे का ईनाम
किशनाराम पुत्र रामूराम जाति जाट निवासी कपूरिया थाना मतोड़ा जिला फलोदी
20000/- रूपयेे का ईनाम
किशनाराम पुत्र चूनाराम जाति जाट निवासी केलनसर थाना चाखू जिला फलोदी
15000/- रूपये का ईनाम
काला उर्फ सरदार खां पुत्र सरीफ खां जाति मुसलमान निवासी डेरियो की ढाणी जालोडा थाना लोहावट जिला फलोदी
15000/- रूपयेे का ईनाम
राजेश पुत्र मगनाराम जाति विश्नोई निवासी रामनगर, रड़काबेरा, पडियाल थाना भोजासर जिला फलोदी
10000/- रूपयेे का ईनाम
रोशनलाल जाणी पुत्र बाबूलाल जाति विश्नोई निवासी मोटाई थाना चाखू जिला फलोदी
10000/- रूपयेे का ईनाम
खुशाल हुडा पुत्र अमानाराम जाति जाट निवासी आमला थाना फलोदी
10000/- रूपयेे का ईनाम
रविन्द्र उर्फ रवि खीचड़ पुत्र लादूराम जाति विष्नोई निवासी मूलराज लोहावट
5000/- रूपयेे का ईनाम

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment