Explore

Search

Friday, March 14, 2025, 10:43 am

Friday, March 14, 2025, 10:43 am

LATEST NEWS
Lifestyle

कक्षा 9वीं व 10वीं की बालिकाओं को साइकिलों का वितरण

Share This Post

राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खारडा रणधीर मैं आज कक्षा 9 वीं एवं 10 वीं की बालिकाओं को राज्य सरकार द्वारा देय नि:शुल्क साइकिल का वितरण किया गया।साथ ही कक्षा दसवीं के छात्र छात्राओं को विदाई समारोह भी आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती मृदुला शेखावत उपायुक्त JDA ने की।मुख्य अतिथि के रूप में श्री श्रवणकुमार नरवाल प्रधानाचार्य एवं कलस्टर प्रभारी डिगाडी उपस्थित थे।एसएमसी अध्यक्ष श्री देवेंद्रसिंह राठौड़ एवं गाँव के अनेक गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर 36 बालिकाओं को साइकिल का वितरण किया गया। श्रीमती मृदुलाजी ने बालक बालिकाओं को मेहनत करते हुए आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया।संस्था प्रधान श्री मनमोहन चौहान ने विद्यार्थियों को कक्षा दसवीं की परीक्षा में पूर्ण मनोयोग से पढ़ाई करते हुए सफल होने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन श्री श्याम सिंह बाबल वरिष्ठ अध्यापक ने किया।
श्री राम चन्द्र बिश्नोई वरिष्ठ अध्यापक ने विद्यालय की गतिविधियों पर प्रकाश डाला एवं समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment