डॉ. अरविंद कुमार पुरोहित. जोधपुर
राजस्थान कृषि विभाग के सेवा निवृत्त अधिकारियों के मासिक संमेलन के दौरान कृषि विश्व विद्यालय, जोधपुर के प्रथम कुलपति डॉ एल एन हर्ष और सचिव डॉ पी सी माथुर ने एस डी ए एफ, संबल एकेडमी के फोल्डर का विमोचन किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान युवा पीढी को इस एकेडमी को वरिष्ठ पीढी के ज्ञान और अनुभव का लाभ मिलेगा। एकेडमी के संस्थापक डॉ एके पुरोहित ने एकेडमी के उद्देश्य बताये और इसके द्वारा संचालित वर्तमान और भावी टूटोरियल की जानकारी दी।
