राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर
आस्था और उल्लास के महापर्व महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल सरदारपुरा प्रखण्ड की ओर से गोल बिल्डिंग स्थित जबरेश्वर महादेव मन्दिर में भव्य शिव ब्यावला का आयोजन किया गया। जिसमें शिव भक्तों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल सरदारपुरा प्रखण्ड के प्रवक्ता अजय सियोटा ने बताया कि श्री सिद्धेश्वर महादेव मण्डली के श्याम सुन्दर, विरेन्द्र तंवर, राकेश गोयल, दिपेश भाटी और विष्णु ने शिव ब्यावला का कथा वाचन किया। इससे पूर्व जबरेश्वर महादेव मन्दिर में शिवलिंग का श्रृंगार किया गया और तत्पश्चात भगवान शिव की आरती की गई।
इससे पूर्व सरदारपुरा प्रखण्ड की ओर से महाशिवरात्रि पर सत्संग भवन से अचलनाथ मन्दिर तक निकाली जाने वाली शिव बारात का निमंत्रण रातानाड़ा स्थित गणेश मन्दिर पर दिया गया। शिव ब्यावला में सैकड़ों की संख्या में शिव भक्तों ने भाग लिया। और प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर विश्व हिन्दू परिषद के तरूण सोतवाल, अजय सियोटा, चिराग सियोटा, दिपेश चान्दोरा आदि उपस्थित थे।
