राखी पुरोहित. जोधपुर
जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध कार्यावाही करने के जोधपुर ग्रामीण के समस्त थानाधिकारीगणों को निर्देष प्रदान किये गये, जिस पर सुरेन्द्र कुमार उनि थानाधिकारी पुलिस थाना कापरड़ा द्वारा 59.94 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त मय इको कार बरामद कर दो अभियुक्त धनराज पुत्र श्री रतीराम लोधा उम्र 33 साल निवासी महेषपुरा पुलिस थाना बकानी जिला झालावाड़ व नंदलाल पुत्र श्री रामसिंह लोधा उम्र 38 साल निवासी रघुनाथपुरा पुलिस थाना रटलाई जिला झालावाड को गिरफतार करने में सफलता हासिल की है।
कार्यवाही विवरण
जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध प्रभावी कार्यावाही निर्देश समस्त थानाधिकारियों को दिये गये है जिस पुलिस थाना कापरड़ा क्षैत्र में अति. पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण श्री भोपाल सिंह लाखावत के सुपरविजन मे, वृताधिकारी वृत बिलाडा श्री राजवीरसिंह के निर्देशन में सुरेन्द्र कुमार उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना कापरड़ा मय स्टाफ द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग 25 पर दौराने नाकाबन्दी एक इको कार से 59.94 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद कर दो अभियुक्त धनराज पुत्र श्री रतीराम लोधा उम्र 33 साल निवासी महेषपुरा पुलिस थाना बकानी जिला झालावाड़ व नंदलाल पुत्र श्री रामसिंह लोधा उम्र 38 साल निवासी रघुनाथपुरा पुलिस थाना रटलाई जिला झालावाड को गिरफतार करने में सफलता हासिल की है। एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। अभियुक्त से अवैध डोडा पोस्त खरीद फरोख्त के संबंध में विस्तृत पुछताछ की जा रही है।
पुलिस टीम
उक्त कार्यवाही में मुख्य भूमिका निभाने वाले सुरेन्द्र कुमार थानाधिकारी पुलिस थाना कापरड़ा, रामचन्द्र हैड कानि , संजयसिंह कानि, भागीरथ विष्नोई कानि, हरसुख, सुभाष कानि, विमलसिंह कानि, राजेष कानि, पप्पुराम कानि, पांचाराम कानि को जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरूस्कृत किया जायेगा।