सोहनलाल वैष्णव. बोरुंदा (जोधपुर)।
खारिया खंगार स्थित बिड़ला व्हाइट के ग्रामीण विकास कार्यक्रम के अंतर्गत खारिया खंगार के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को तीन दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती को दीप प्रज्ज्वलित करके की गई।
कार्यक्रम रमेश मित्रगोत्री (ग्रुप अधिशासी अध्यक्ष), चंद्रशेखर चवन CHRO अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड, आनंद कुमार त्रिपाठी HRBP अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड, आलोक निगम हेड मैन्युफैक्चरिंग की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से बालिकाओं को संकट के समय अपनी रक्षा के लिए मनोवैज्ञानिक, बौद्धिक, शारीरिक रूप से मजबूत बनाना सिखाया जाता है। आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत बालिकाओं को विपरीत परिस्थितियों से सामना करने हेतु मानसिक एवं शारीरिक रूप से सशक्त बनाने हेतु प्रशिक्षित ट्रेनर्स के माध्यम से मार्शल आर्ट जूडो, ताइक्वांडो कराटे आदि के माध्यम से उसमें जीवन कौशल का विकास किया जाएगा। इस कौशल को अच्छी तरह से सीखने वे बेहतर परिणाम के लिए 110 बालिकाओं को ट्रैकसूट प्रदान किया गया था।
इस कार्यक्रम में ग्राम सरपंच प्रमिला चौधरी ने बिड़ला व्हाइट को धन्यवाद दिया वह आग्रह किया कि भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करते रहे।
प्रधानाचार्य रामपाल खोखर ने बताया कि बिड़ला व्हाइट द्वारा स्कूल में भवन निर्माण, बालिकाओं के शौचालय निर्माण, कंप्यूटर सेट, टीन शेड, प्रतिभाशाली छात्र-छात्रा सम्मान आदि का सहयोग हमेशा से ही रहा है। इस कार्यक्रम में बिड़ला व्हाइट HR हेड पंकज कुमार पोद्दार, FH R&D डॉक्टर राजेश सिंह, प्रोडक्शन हेड D.K अग्रवाल, CSR महाप्रबंधक स्नेहाशीष चंदा, खारिया खंगार ग्राम सरपंच प्रमिला चौधरी, सिविल विभाग अध्यक्ष P.K श्रीवास्तव, सिक्योरिटी एंड एडमिन HOD प्रशांत मिश्रा, गामीण विकास अधिकारी रामकुमार सिंह शेखावत CTC नमन चौधरी, स्कूल प्रधानाचार्य रामपाल खोखर, आत्मरक्षा प्रशिक्षक रिचा गौड़ तथा वर्षा गुप्ता एवं स्कूल के समस्त अध्यापकगण एवं गांव से कई पुरुष एवं महिलाएं भी उपस्थित रही।