शिव वर्मा. जोधपुर
मारवाड़ सिविल सोसायटी ने होनहार बेटियों को सम्मानित किया। संस्था के महासचिव जीसी नारवाल ने बताया कि खेलों में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर परचम लहराने वाली बेटियों को सम्मानित किया गया। कुल 22 बेटियों को सम्मानित किया गया। प्रशिक्षक तारा चौधरी खेल अधिकारी जोधपुर और राम निवास साहू को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर सुमिता नारवाल की पुस्तक को विमोचन भी किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि बीआर चौधरी कुलपति कृषि विवि थे। प्रदीप कुमार प्रजापति ने अध्यक्षता की। विशिष्ट अतिथि गंगाराम जाखड़, स्नेहलता गुप्ता, सवाईसिंह गोदारा, मूलसिंह चौधरी, भूराराम थे। सागरमल चौधरी ने आभार जताया।
