सोहनलाल वैष्णव. बोरुंदा (जोधपुर)
बोरुंदा से मेड़ता राज्य सड़क सड़क मार्ग संख्या 21पर ट्रेलर के ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से टकराया लेकिन कोई भी जनहानि नहीं हुई।
कस्बे में स्टेट हाईवे 21 पर आर के धर्म कांटे के पास अधूरे पड़े निमार्ण कार्य पर अचानक 22 चक्का ट्रेलर को ब्रेक लगाए। अचानक टूटी रोड आने व ढलान होने की वजह से गाड़ी के ब्रेक फेल हो गए। जिसे आगे चल रही गाड़ी को टक्कर मारते हुए सड़क से नीचे उतरते हुए बिजली के पोल की तरफ मुड़ गई। वहां उपस्थित लोगों ने गाड़ी के टायरों के निचे पत्थर डालकर रोकने के प्रयास किए। लेकिन नहीं रोक पाए और सड़क किनारे लगे बिजली के टॉवर से टकरा गई। जिसे बिजली टॉवर मुड़ कर टेढ़ा हो गया और ट्रेलर का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की सूचना पर सीसीए रामशिंवर माली ने मौके पर पहुंच कर लाईट कटवाई। वहीं दुर्घटना में ट्रेलर चालक हरीकिशन विश्नोई पुत्र गोपाराम निवासी विष्णु ढाणी पीएस बिलाड़ा को मामूली चोटे आई। तथा घटना की सूचना थानाधिकारी देव किशन को दी। जिस पर ड्यूटी ऑफिसर मुख्य आरक्षी मनोज कुमार मय जाब्ता मौक़े पर पहुंचे।