अवैध मादक पदार्थाें के विरूद्व फलोदी पुलिस की बड़ी कार्यवाही
राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर
11.96 ग्राम अवैध स्मैक व 12.91 ग्राम अवैध एमडी सहित एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक फलोदी पूजा अवाना ने बताया कि 18 मई को जिला स्पेशल टीम फलोदी व थाना फलोदी ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए बरकत कॉलोनी फलोदी में 11.96 ग्राम अवैध स्मैक व 12.91 ग्राम अवैध एमडी बरामद कर मुल्जिम असलम पुत्र उमराम खां निवासी बापीणी हाल निवासी बरकत कॉलोनी कस्बा फलोदी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी के विरूद्व थाना फलोदी में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना ने बताया कि मुख्यालय द्वारा वांछित अभियुक्तों व मादक पदार्थाें की तस्करी के विरूद्व चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत जिले के सभी थानाधिकारियों को तस्करों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के लिए विशेष निर्देश जारी किये हुए हैं। अभियान के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी विक्रमसिंह भाटी व वृताधिकारी वृत फलोदी आयुष वशिष्ठ के निर्देशन में रामेश्वर दयाल निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी फलोदी मय जाब्ता व प्रदीप हैड कानि प्रभारी जिला स्पेशल टीम फलोदी मय टीम द्वारा 18 मई को कस्बा फलोदी में बरकत कॉलोनी में आरोपी असलम पुत्र उमराव खां निवासी बापीणी हाल निवासी बरकत कॉलोनी कस्बा फलोदी के कब्जा से 11.96 ग्राम अवैध स्मैक ( हैरोईन) व 12.91 ग्राम अवैध एमडी (मिफीड्रोन) बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी असलम के विरूद्व थाना फलोदी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। प्रकरण में अनुसंधान अधिकारी महेन्द्र सीरवी उप निरीक्षक थानाधिकारी बाप द्वारा आज आरोपी असलम को पुलिस रिमाण्ड पर लिया जाकर अवैध स्मैक व एमडी पदार्थ की सप्लाई के बारे में पूछताछ व अनुसंधान किया जा रहा है। उपरोक्त कार्यवाही में रामेश्वर दयाल निपु थानाधिकारी फलोदी, प्रदीप हेड कानि प्रभारी जिला स्पेशल टीम फलोदी, कानि. सहीराम, महेन्द्र उज्वल, चोखाराम, गिरराजसिंह, भगवानाराम, महेन्द्र चौधरी, हितेश डीएसटी फलोदी व पुलिस थाना फलोदी के म.का. शांति, कानि सुनील, रामस्वरूप, राजाराम, ओमप्रकाश कानि चालक का सराहनीय योगदान रहा। उक्त टीम को जिला पुलिस अधीक्षक फलोदी द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा।