Explore

Search

Friday, January 3, 2025, 12:29 am

Friday, January 3, 2025, 12:29 am

LATEST NEWS
Lifestyle

विश्व निवेशक सप्ताह 2024 ने जगाई सूर्य नगरी में निवेश की अलख

Share This Post

2047 के विकसित भारत में हर युवा को वितीय स्वतंत्रता होगी हासिल निवेश द्वारा : गर्ग

राखी पुरोहित. जोधपुर 

एसएलबीएस डांगियावास स्थित कौशल प्रशिक्षण केंद्र में 400 से ज्यादा प्रशिक्षुओं को आज जीवन में प्रथम बार सफल निवेश के टिप्स दिए जीपी गर्ग, कार्यकारी निदेशक सेबी नयी दिल्ली ने । विश्व निवेशक सप्ताह 2024 में सूर्यनगरी में निवेश की अलख जगाते हुए गर्ग ने युवाओं का आव्हान करते हुए कहा “2047 के विकसित भारत में हर युवा को वितीय स्वतंत्रता होगी हासिल निवेश के द्वारा। बस युवा अपनी ठान ले, थोड़ी जोखिम लें, सही उम्र में निवेश शुरू कर जल्दबाजी में अमीर बनने की हौड में ना लगे। श्री गर्ग ने कहा  आप अभी कुंवारे हो, अपनी पहली सैलरी में से 50 प्रतिशत जमा करें और फिर देखें कितना जल्दी आपके हर सपने को पूरा करने में सफलता होती है हासिल।

समारोह में एम् फ ए आई के वरिस्ठ सलाहकार सूर्यकान्त शर्मा, पूर्व उपमहाप्रबंधक, सेबी ने कहा “ गरीब पैदा होने पर कण्ट्रोल नहीं है, पर गरीब होकर जीना गलत है, ये संभव है जल्दी कमाना, जल्दी बचाना और जल्दी निवेश करने से.” सुकन्या समर्धि योजना, पी पी ऍफ़, एन पी एस के साथ साथ म्यूच्यूअल फण्ड सही है , का सन्देश देते हुए शर्मा ने कहा “चक्रवधि व्याज और लम्बे समय में सही म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश से आपका करोड़ पति बनाना तय है.”

मुंबई से विशेष रूप से आए वरिष्ठ महाप्रबंधक, सेबी विजय कान्त वर्मा ने अपने उद्बोधन में विधार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा “ कोई शार्ट कट नहीं है अमीर बनने का, इसलिए लाटरी , क्रिप्टो, ऍफ़ एंड ओ, लालच में निवेश करने से बचें।”

प्रोग्राम संयोजक सीएस मुकेश बंसल ने कहा “विश्व निवेशक सप्ताह समाज के हर वर्ग को एक अच्छे सुरक्षित निवेश की सलाह देता है। ये अलख अगर युवा अवस्था से ही जग जाये तो आने वाला समय उन्नत होगा।” समारोह के शुरू में एसएलबीएस डांगियावास के चेयरमैन मंगलाराम चौधरी ने अतिथियों का साफा पहना कर स्वागत किया और चेयरपर्सन डॉ प्रियंका गोदारा ने स्म्रति चिन्ह भेंट किये। प्रभारी ऑफिसर एस त्यागी व कौशल संयोजक महावीर सिंह का विशेष सहयोग रहा। प्रिंसिपल बोहरा ने सभी की सराहना की।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment