सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)
बोरुन्दा खांडल विप्र समाज द्वारा आयोजित होने वाले (हर मंगलवार व शनिवार को) श्री हनुमान चालीसा के पाठ को शनिवार को 2 वर्ष पूर्ण हुए। इस अवसर पर खांडल विप्र समाज द्वारा ओमप्रकाश सुन्दरिया के निवास पर श्री हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया। जिसमें बोरुन्दा खांडल विप्र समाज के अध्यक्ष प्रभुदयाल बणसिया, सचिव ओमप्रकाश सुंदरिया, कोषाध्यक्ष राकेश बोचीवाल, भंवरलाल बोचीवाल, सोहनलाल वैष्णव, खेमचंद चौधरी, शंकरलाल, विकास बणसिया, गोपाल लाल, मुकेश, गोपाल, विशाल व मातृशक्ति सुशीला देवी, उषा देवी तथा पूजा आदि ने से आयोजन में भाग लिया।