सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)
कस्बे के सदर बाजार स्थित नवनिर्मित गणेश मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बैठक आयोजित हुई जिसमें कार्यक्रम को भव्य बनाने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।
सामाजिक कार्यकर्ता भरत भाटी व लोक कलाकार पूनमचंद दाधीच ने बताया कि सदर बाजार में पिछले करीब 3 वर्षों से बन रहे भव्य गणेश मंदिर करीब 24 लाख से निर्मित होकर तैयार हो गया। इस मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा व कार्यक्रम को भव्य बनाने को लेकर एक बैठक आयोजित हुई जिसमें 14 जनवरी को प्रतिमाओं का नगर भ्रमण, रात्रि भजन संध्या व 15 जनवरी को भव्य मंदिर का उद्घाटन तथा प्राण प्रतिष्ठा समारोह रखा गया। इस बैठक में युवा कार्यकर्ता लक्ष्मण भाटी, अमित जैन, महेंद्र भाटी, दुर्गाराम सुथार, मानवेंद्रसिंह राठौड़, छैलसिंह मेड़तिया, डीसी आर्य, नंदकिशोर टाक, सतीश अग्रवाल, मनीष जोशी, मनोज शर्मा, नथमल शर्मा, विकास डोसी, विकास टाक व भैरुसिंह तथा नारायण भंवरिया सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।