द्वारका क्लीनिक पुन्दलू चौराहा पर शिविर आयोजित
सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)
कस्बे के पुन्दलू चौराहे पर द्वारका क्लीनिक व ए एस जी जोधपुर के संयुक्त तत्वावधान में एकदिवसीय निःशुल्क नेत्र जांच एवं परामर्श शिविर आयोजित हुआ। जिसमें 178 मरीज लाभान्वित हुए। द्वारका क्लीनिक के कुलदीपसिंह माडपुरिया ने बताया कि ए एस जी जोधपुर से आई टीम ने 178 मरीजों की जांच की जिसमें 21 मरीजों के लैंस प्रत्यारोपण को लेकर जोधपुर ले जाया गया। इस कार्यक्रम में सहयोग के रूप में मानवेंद्रसिंह राठौड़, राजेंद्रसिंह भाटी, नाथूसिंह मेड़तिया, दिनेश सैनी, रामचंद्र कच्छावा, यशवर्धन सिंह, राकेश बनवाड़ा, विजय सिंह, रामस्वरूप जांगिड़ व राजेंद्र प्रसाद शर्मा सहित कई ग्रामीणों ने उपस्थित रहकर सहयोग किया। ए एस जी टीम के महेशचंद कच्छावा, डॉक्टर सवाई सिंह, प्रिया व विपिन सिंह ने भी सेवाएं दी।