पंकज बिंदास. जोधपुर
पौष मास के उपलक्ष्य में रातानाडा पुरानी लोकों स्थित हनुमान मंदिर में मंदिर के सेवक पं. ओम महाराज व पं. विपुल श्रीमाली के सानिध्य में पौष बड़ा महोत्सव व सुंदरकांड पाठ का आयोजन हुआ।
पं. विपुल श्रीमाली ने बताया कि सुंदरकांड पाठ के दौरान पाठ वाचक खींवराज शर्मा के साथ मदन चौधरी, लालसिंह पंवार, अविनाश खरबंदा, अवधेश सोनी, भवानी सिंह, शेरसिंह सिसौदिया, मधु चारण, अंजना पंवार, नैनसिह, जितेश शर्मा, नंदकिशोर शर्मा, रामेश्वर चौधरी, प्रद्दुम्न सिंह सहित अनेक भक्तों ने सामूहिक पाठ का वाचन किया और इस आयोजन में बहुमूल्य सेवाएं प्रदान की। भगवान को पौष बड़े का भोग लगाकर संध्याआरती के पश्चात भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया।