राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जयपुर
इटली में भी प्रॉपर्टी होने की दी जानकारी, नामांकन में दिए गए एफिडेविट में किया उल्लेख, सोनिया गांधी के पास कुल 12.53 करोड़ की है प्रॉपर्टी, पिता की प्रॉपर्टी में से उनके हिस्से की संपत्ति की मौजूदा कीमत है 26 लाख 83 हजार 594 रुपए, लोकसभा चुनाव की तुलना में 5 साल में चल-अचल संपत्ति में 72 लाख रुपए का इजाफा, सोनिया के पास है 88 किलो चांदी और 1267 ग्राम सोना और ज्वेलरी, सोनिया के पास अब भी नई दिल्ली के डेरामंडी गांव में तीन बीघा कृषि जमीन, इसकी कुल बाजार कीमत 5.88 करोड़ बताई गई, सोनिया गांधी के पास खुद का कोई टू व्हीलर या फोर व्हीलर वाहन नहीं, सोनिया गांधी के खिलाफ नेशनल हेराल्ड मामले में केस हैं पेंडिंग।