पंकज बिन्दास. जोधपुर
मलमास के उपलक्ष्य में चादणा भाकर, ज्योति नगर स्थित श्री ज्योतेश्वर महादेव मन्दिर में शिव भक्त नरेंद्र सांखला, मंदिर समिति व क्षेत्रवासियों के सहयोग से क्षेत्र की दादू कुटिया द्वितीय के संत सत्यराम दास के सानिध्य में आयोजित शिवमहापुराण कथा में आज कथावाचक पं. प्रमोद शास्त्री ने शिवमहापुराण के महात्म्य का वर्णन करते हुए बताया कि शिवमहापुराण की कथा सुनने से मनुष्य के जन्म जन्मांतर के पाप धुल जाते हैं। इसके साथ ही बिल्व पत्र, रुद्राक्ष व काशी का महत्त्व बताते हुए ऋषियों की सभा एवं देवताओं व असुरों के बीच हुए युद्ध का वर्णन सुनाया। चंचला, देवराज और बिन्दुग जैसे पापी भी शिवमहापुराण कथा सुनकर मोक्ष को प्राप्त हो गए। प्रसंग के दौरान भजनों की प्रस्तुति पर श्रद्धालु झूमते हुए भक्ति में सराबोर नजर आए। कार्यक्रम संयोजक व मंदिर समिति अध्यक्ष राजेंद्र प्रकाश व्यास ने बताया कि 26 दिसंबर से 1 जनवरी तक दोपहर 1 से शाम 4.30 बजे तक आयोजित कथा में अनेक श्रद्धालु कथा का रसपान कर रहे हैं।