किसान आयोग अध्यक्ष सीआर चौधरी व मेड़ता विधायक लक्ष्मणराम ने पुष्प चक्र अर्पित किए
सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)
पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी के रानीनगर में 156 बीएन बीएसएफ की यूनिट में तैनात हेड कांस्टेबल 47 वर्षीय धाराराम कमेड़िया जाट का गुरुवार को निधन हो गया। जिनका पार्थिव देह शनिवार दोपहर को मेड़ता उपखंड के पैतृक गांव पुंदलू में बीएसएफ के जवानों ने गार्ड ऑफ़ ऑनर देने के बाद गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया।
पार्थिव देह मेड़ता से होते हुए विभिन्न गांवों से निकली जिनमें वाहनों पर तिरंगा लगाए हुए सैकूड़ो युवाओं ने भारत माता की जय, धारा राम जाट जिंदाबाद के नारे लगाते हुए शरीक हुए। इसके बाद बोरुंदा के निकटवर्ती पूंदलू गांव में शनिवार को बीएसएफ के एचसी 47 वर्षीय धाराराम कमेड़िया पुत्र भवरूराम जाट का पार्थिव देह बीएसएफ के वाहन में पहुंचा। जहां गांव में सैकड़ो ग्रामीणों ने पार्थिव देह पर पुष्प वर्षा कर अंतिम यात्रा में भाग लिया। अंतिम संस्कार स्थल पर पूर्व केंद्रीय मंत्री किसान आयोग के अध्यक्ष सीआर चौधरी, मेड़ता विधायक लक्ष्मणराम कलरू, मेड़ता एसडीएम पूनम चोयल, वृताधिकारी रामकरण सिंह, गोटन थानाधिकारी सुरेश चौधरी व अन्य जनप्रतिनिधियों ने उनके पार्थिव देह पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए सलामी दी। इसके बाद बीएसएफ के जवानों की एक टुकड़ी ने 5 राउंड में अलग-अलग फायर करते हुए मातमी धून के साथ गार्ड ऑफ ऑनर देकर गया। कमेड़ीया के परिवार में पत्नी इंदिरा देवी, पुत्र मनीष व पुत्री प्रियंका है। वहीं अंतिम संस्कार के दौरान पुन्दलू सरपंच मुन्नीदेवी शर्मा, युवा सामाजिक कार्यकर्ता रणजीत खदाव, मुकेश बढ़ियार, दिनेश खदाव, रामदेव बेड़ा, राजूराम बडियार, महिपाल कंवलादा, नेमाराम कमेड़िया, कर्माराम कमेड़िया, पूसाराम बेड़ा, ढगलाराम कंवलादा, चंदाराम कंवलादा, राधाकिशन कमेड़िया, केसाराम बडियार, पप्पूराम कड़ेला सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।