पंकज बिन्दास. जोधपुर
संत महापुरुषों के कथनानुसार माता-पिता और गौमाता की सेवा करने से पुण्य की प्राप्ति होती है और जीवन खुशियों से भर जाता है। इन्हीं कथनों से प्रेरित होकर जन-जन माता-पिता और गौमाता की सेवा का महत्व समझें। इसी प्रेरणाश्रोत गांव सबलपुर में 31 दिसंबर, मंगलवार को “एक शाम माता-पिता व गौमाता के नाम” भक्ति गंगा का आयोजन होगा।
आयोजक हनुमान प्रसाद, आशाराम व दीपक जांगिड़ ने बताया कि रात्रि 9.15 बजे से आयोजित भक्ति गंगा में गायक पंकज जांगिड़ व विजय लौहार माता-पिता व गौमाता की सेवा से ओतप्रोत भजनों की स्वर-गंगा प्रवाहित करेंगे। भक्ति गंगा के दौरान गौसेवा निमित्त प्राप्त श्रद्धाभाव राशि गांव की गौशाला में भेंट की जाएगी। इस आयोजन की व्यवस्था भंवरलाल, ओमप्रकाश, गणपतलाल, श्रवणलाल, शिवराज, रामकरण, चांदमल, रतनलाल, शंकरलाल, दिनेश, संजय, रवि, सुरेश, अभिषेक आदि संभालेंगे।