Explore

Search

Thursday, January 2, 2025, 12:08 am

Thursday, January 2, 2025, 12:08 am

LATEST NEWS
Lifestyle

शहर में साफ-सफाई का अभाव, सड़कों पर बह रहा गंदा पानी

Share This Post

राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर 

शहर में साफ-सफाई का अभाव है। जगह-जगह गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है। सिवांची गेट से मोचियों की गली तक यही हालत है।  चाहे शमशान वाली रोड हो चाहे बालाजी मंदिर वाली रोड, धान मंडी रोड हो या आसपास इसका कोई भी धणी धोरी नहीं है। कोई सुनवाई करने वाला नहीं है। शहर के विधायक अतुल भंसाली, महापौर उत्तर नगर निगम श्रीमती कुंती देवड़ा और संबंधित सभी पार्षद व नगर निगम के सीईओ, सीएसआई प्रभारी, एक्सईएन, एईएन, जेईएन, सफाई सीवरेज टीम के सभी संबंधित अधिकारियों को इन सभी वार्ड के लिए इनको कोई भी परवाह नहीं है। सफाई सीवरेज की गन्दगी के प्रति ध्यान नहीं दिया जा रहा है। यहां से जीतने वाले विधायक महापौर पार्षद के बाद इस एरिए के लोगों की समस्या से कोई लेना देना व मतलब नहीं रहा है। यहां हालत पिछले एक साल से ज्यादा समय से खराब है। सारा प्रशासन नींद ले रहा है।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment