Explore

Search

Monday, April 7, 2025, 5:00 am

Monday, April 7, 2025, 5:00 am

LATEST NEWS
Lifestyle

डांडियों की खनक के साथ युवाओं के कदम थिरके

Share This Post

माता का दरबार आकर्षक रोशनी से सजा

सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)

कस्बे सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में नवरात्रि पर्व को लेकर कई स्थानों पर गरबा महोत्सव यौवन पर चल रहा है। वहीं युवा भी विभिन्न प्रकार के परिधान पहनकर गरबा महोत्सव में बढ़ चढ़कर भाग ले रहे हैं।
कस्बे के फोरपोल के पास माताजी नवयुवक मंडल के तत्वावधान में गरबा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। गरबा महोत्सव में रोजाना दर्जनों महिला पुरुष गरबा महोत्सव में भाग ले रहे हैं। युवक युवतियां विभिन्न परिधान पहनकर पावली लेने मैं तो पावागढ़ गई…., पंखिड़ा ओ पंखिड़ा… सहित विभिन्न माता के भजनों की स्वर लहरियों की धुन व डांडियों की खनक पर कदम थिरकाते नजर आ रहे हैं। गरबा महोत्सव को लेकर माता का दरबार विभिन्न प्रकार की रंगीन रौशनी, फूल पताका से सजाया गया। इस दौरान श्रवण दाधीच, भीकाराम सैनी, मनीष भाटी, रामचंद्र कच्छावा, महेंद्र वैष्णव, भानुप्रताप सिंह, सुनील भाटी, रामनारायण मेहरिया, महिपाल कुमावत, राहुल सैनी, महेंद्र भाटी, भरत टाक, झुमरलाल माली, हिम्मताराम गहलोत, श्यामलाल गहलोत व विजय पुनिया सहित कई युवा सहयोग कर रहे हैं।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment