पंकज जांगिड़. जोधपुर
माताजी भगवती देवी शर्मा के जन्म शताब्दी वर्ष एवं अखण्ड दीप ज्योति के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष में अखिल विश्व गायत्री परिवार, गायत्री शक्तिपीठ जोधपुर के तत्वावधान में 14 सितंबर को युग संगीत गायन, वरिष्ठ कार्यकर्ता सम्मान व पौध वितरण कार्यक्रम आयोजित होगा।
नव चेतना केन्द्र महिला मंडल शाखा कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड, बासनी की ओर से रविवार को रेजीडेन्सी रोड संवित सर्किल जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय ऑफिस के सामने स्थित गांधी शांति प्रतिष्ठान सभागार में कार्यक्रम होगा।
अखिल विश्व गायत्री परिवार जोधपुर गायत्री शक्तिपीठ की कार्यकर्ता एवं ट्रस्टी तथा कार्यक्रम संयोजक बसंती चौहान ने बताया कि दोपहर 2 बजे से आयोजित होने वाले कार्यक्रम में महापौर (दक्षिण) वनिता सेठ, महापौर (उत्तर) कुंती देवड़ा, डीन-फै. ऑफ इंजि. एण्ड आर्किटेक्ट एम.बी.एम. यूनिवर्सिटी जोधपुर की जयश्री वाजपेयी, पुलिस निरीक्षक (सीआई) जोधपुर रेणु ठाकुर, अ.वि. गायत्री परिवार जयपुर राजस्थान के जोन प्रभार ओ.पी. अग्रवाल, लक्की इंटरनेशनल स्कूल जोधपुर की प्रिंसिपल रागिनी कच्छवाहा, राधाकृष्ण शि.प्र. महा.वि. दइजर, जोधपुर की संगीत व्याख्याता शैला माहेश्वरी, गायत्री परिवार पुष्कर के सह व्यवस्थापक सुरेश कुमार शर्मा बतौर अतिथि शामिल होंगे।
