दिलीप कुमार पुरोहित. जोधपुर
रामाश्रम सत्संग परिवार जोधपुर द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर आंतरिक सत्संग समारोह श्री माहेश्वरी जनहितकारी ट्रस्ट भवन रातानाडा में 30 अगस्त से 1 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर मथुरा से परम संत आलोक कुमार जी तथा जयपुर से आचार्य अमित जी, मोहित जी, टूंडला से आचार्य शिवनाथ जी, शंकर नाथ जी शर्मा, उपेंद्र जी, ग्वालियर से बृजेश जी, भरतपुर से बृजेंद्र कुमार जी, शिकोहाबाद से त्याग्वीर सिंह जी, जालंधर से महेंद्र सिंह जी, कोटा से जयराज जी, बीकानेर से श्री कृष्ण कांत जी, देवगढ़ से बृजेश जी व भारत के कोने-कोने से बहुत से बंधु पधार रहे हैं।
यहां पर व्यावहारिक रूप से ध्यान की विधि का प्रशिक्षण देकर अभ्यास कराया जाएगा। गया, पटना, रांची, औरंगाबाद, बनास, कोटा, जम्मू, चंडीगढ़, बीकानेर, हरिद्वार, देहरादून, अंबाला, शिमला, दिल्ली, रतनगढ़, अमृतसर इत्यादि से बहुत से बंधुगण इस शिविर में भाग लेंगे। जोधपुर से और बाहर से करीब 600 व्यक्तियों की उपस्थित होने की संभावना है। रामाश्रम सत्संग मथुरा के संस्थापक एवं प्रवर्तक समर्थ गुरु श्री चतुर्भुज साहब जी द्वारा प्रतिपादित ध्यान की क्रिया अनुभवी आचार्यों के मार्गदर्शन में कराई जाएगी। भारत के विभिन्न क्षेत्रों से पधारे आचार्य द्वारा मानव धर्म पर प्रवचन देते हुए सेवाभावी मनुष्य बनने हेतु प्रोत्साहित किया जाएगा। यह सत्संग मानव मात्र के लिए है। इसमें किसी धर्म संप्रदाय का भेदभाव नहीं है। सभी संप्रदाय के व्यक्ति इसमें सम्मिलित हो सकते हैं। इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर अपने जीवन का परिवर्तन करने के लिए अपने जीवन में सुख को शांति प्राप्त करने के लिए आप अपना सहयोग खुद कर सकते हैं। अपने आप की सहायता खुद कर सकते हैं क्योंकि इसमें ब्रह्मांड शक्ति से प्रेरणा मिलती है। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में सवेरे 7:00 बजे से 7:30 बजे तक केवल ध्यान होगा। उसके पश्चात प्रातः 9:00 से वह शाम को 7:30 बजे से भजन प्रवचन में ध्यान और प्रसाद अर्पण का कार्यक्रम होगा। आपसे निवेदन है कि इस कार्यक्रम में सह परिवार व मित्रों सहित उपस्थित होने की कृपा करें। ज्योति प्रकाश अरोड़ा और शिव प्रकाश अरोड़ा राम आश्रम सत्संग मथुरा केंद्र जोधपुर तैयारी में लगे हुए हैं।
