Explore

Search

Saturday, September 13, 2025, 5:29 am

Saturday, September 13, 2025, 5:29 am

LATEST NEWS
Lifestyle

ब्रेकिंग न्यूज : दृष्टिहीन स्टूडेंट्स के लिए शिक्षा का फिर एक प्लेटफॉर्म कर रहा इंतजार…पारसमल बोहरा नेत्रहीन महाविद्यालय के शिलान्यास में 21 को आएंगे अमित शाह

Share This Post

-मोतीलाल ओसवाल ज्ञान भवन (महाविद्यालय भवन), मोतीलाल ओसवाल ज्योति सदन (गर्ल्स हॉस्टल) और एचजी फाउंडेशन दिव्य ज्योति भवन (बॉयज हॉस्टल) का भी शिलान्यास होगा

-राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत भी करेंगे शिरकत

दिलीप कुमार पुरोहित. जोधपुर

9783414079 diliprakhai@gmail.com

जोधपुर के लिए बड़ी खबर है। नौ शिक्षण संस्थानों के माध्यम से नेत्रहीन और दिव्यांगों के जीवन में शिक्षा का उजास भरने वाला नेत्रहीन विकास संस्थान अपनी शिक्षा की यात्रा में एक ओर से नया नगीना गढ़ने जा रहा है। 1977 में 2 छात्रों से जो पौधा श्रीमती सुशीला बोहरा ने लगाया था वो आज करीब 2100 स्टूडेंट्स को शिक्षा की रोशनी से रोशन कर रहा है। शिक्षा की इसी यात्रा में अब एक ओर कड़ी जुड़ने जा रही है। आगामी 21 सितंबर को श्री पारसमल बोहरा नेत्रहीन महाविद्यालय का शिलान्यास होगा। रामराज्य नगर चौखा में बनने वाले इस महाविद्यालय का शिलान्यास देश के गृह मंत्री अमित शाह करेंगे। इस मौके पर मोतीलाल ओसवाल ज्ञान भवन (महाविद्यालय भवन), मोतीलाल ओसवाल ज्योति सदन (गर्ल्स हॉस्टल) और एचजी फाउंडेशन दिव्य ज्योति भवन (बॉयज हॉस्टल) का भी शिलान्यास होगा। कार्यक्रम दोपहर 3:30 बजे लहरिया रिसोर्ट के आगे राम राज्य नगर चौखा में होगा।

नेत्रहीन विकास संस्थान, जोधपुर द्वारा संचालित श्री पारसमल बोहरा नेत्रहीन महाविद्यालय के शिलान्यास समारोह में गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा करेंगे। समारोह में केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।

ये होंगे गणमान्य अतिथि : सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति संजीव मेहता भी आएंगे

गणमान्य अतिथियों में  न्यायमूर्ति संजीव मेहता (सर्वोच्च न्यायालय, नई दिल्ली), राजेन्द्र गहलोत (राज्यसभा सांसद), जोगाराम पटेल (कानून, न्याय एवं संसदीय कार्य मंत्री), केके विश्नोई (उद्योग एवं वाणिज्य, युवा एवं खेल कौशल विकास मंत्री ), अविनाश गहलोत (सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री), अतुल भंसाली (विधायक, जोधपुर शहर) और देवेंद्र जोशी (विधायक, सूरसागर) शामिल होंगे। कार्यक्रम में सम्मानित भामाशाह के रूप में मोतीलाल ओसवाल (मोतीलाल ओसवाल फाउंडेशन) और विजेंद्र सिंह चौधरी (एच.जी. फाउंडेशन) भी उपस्थित रहेंगे।

कार्यक्रम के आयोजन में संरक्षक श्रीमती सुशीला बोहरा, अध्यक्ष अनिल बोहरा, सचिव राजेश बोहरा, कोषाध्यक्ष मितेश मेहता, प्राचार्य श्रीमती मीता मुल्तानी एवं आयोजन समिति के सभी सदस्य सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।नेत्रहीन बच्चों के शिक्षा एवं उत्थान के उद्देश्य से बनने जा रहे इस महाविद्यालय का शिलान्यास समारोह जोधपुर ही नहीं, पूरे प्रदेश के लिए गौरव का विषय माना जा रहा है।

नेत्रहीन विकास संस्थान परिवार के ऐसे बढ़े कदम (1977-2025)

1-श्री पारसमल बोहरा नेत्रहीन महाविद्यालय : 127 विद्यार्थी

2-अजय लीला विशिष्ट शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय : 270 विद्यार्थी

3-आचार्य हस्ती मूक बधिर आवासीय विद्यालय : 250 विद्यार्थी

4-आचार्य गजेंद्र स्मृति बालिका छात्रावास : 60 विद्यार्थी

5-डॉ. अमृतलाल छगन कंवर गांधी छात्रावास : 70 विद्यार्थी

6-गुरुकृपा मानसिक विमंदित गृह : 163 विद्यार्थी

7-एनवीएस उच्च माध्यमिक महाविद्यालय : 202 विद्यार्थी

8-भगवान महावीर मूक बधिर उच्च प्राथमिक विद्यालय पाली : 55 विद्यार्थी

9-प्रज्ञा चक्षु उच्च प्राथमिक विद्यालय फलोदी : 50 विद्यार्थी

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment

advertisement
TECHNOLOGY
Voting Poll
[democracy id="1"]