योजना के तहत 1 सितम्बर से एनएफएसए परिवारों को 450 रुपए में मिलना था सिलेंडर
गजेंद्र सिंह राज पुरोहित. जोधपुर ग्रामीण
राज्य सरकार ने खाद्य सुरक्षा योजना से जुड़े परिवारों को महंगाई से राहत देने के उद्देश्य से गैस सब्सिडी देने की घोषणा की थी। योजना की शुभारंभ एक सितंबर से करते हुए ही सब्सिडी का लाभ देना था। योजना के पात्र परिवारों को गैस सब्सिडी का लाभ लेने के लिए गैस कनेक्शन की डायरी के उपभोक्ता क्रमांक नम्बर को जन आधार में साथ वही बैंक खाता भी सीडिंग करवाना था। लेकिन सितंबर का माह गुजरने के बाद अक्टूबर का प्रथम सप्ताह गुजरने के बाद आज तक भी सरकार द्वारा पोर्टल को अपडेट नहीं करने की वजह से जन आधार में गैस डायरी के नम्बर की सीडिंग नहीं हो पा रही है। अब तक सब्सिडी खाते में नहीं आई। इससे लोगों में संशय है कि योजना मात्र दिखावा ही बन कर न रह जाए।
कई ग्रामीणों ने बताया कि योजना के तहत एक सितंबर से गैस सब्सिडी देने का सरकार ने वादा किया था लेकिन एक माह गुजरने के बाद भी जन आधार की साइट को अपडेट नहीं करने की वजह से सीडिंग नहीं हो पा रही है। उन्होंने बताया कि सितंबर माह का गैस सिलेंडर तो खरीद लिया, लेकिन सीडिंग नहीं होने की वजह से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से जुड़े सभी परिवारों को 1 सितंबर से 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने के लिए राज्य सरकार ने योजना की शुरुआत तो कर दी, लेकिन एक माह बाद भी अब तक भी जन आधार में गैस डायरी के नंबर अपडेट का काम शुरू नहीं हो पाया है जिससे लोगों को योजना के लाभ मिलने में देरी हो रही हैं। लाभार्थी सीडिंग के लिए ई-मित्र केन्द्र एवं डीलरों के यहां पर प्रतिदिन चक्कर लगा रहे हैं।
ई-मित्र संचालक सुरेंद्र सैनी ने बताया कि जन आधार में गैस के उपभोक्ता क्रमांक नंबर डालते है तो नो डाटा फाउंड का मैसेज प्रदर्शित हो रहा है। योजना में माह की गणना प्रथम तारीख से अंतिम तारीख तक की जाएगी। योजना के तहत प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, बीपीएल तथा खाद्य सुरक्षा से लाभांवित परिवारों को ही इस योजना का लाभ मिलेगा।
