Explore

Search

Monday, April 7, 2025, 2:12 am

Monday, April 7, 2025, 2:12 am

LATEST NEWS
Lifestyle

जोधपुर में फिजीशियन का महाकुंभ राज ऐपीकोन 26 व 27 अक्टूबर को, देश-विदेश के 700 से ज्यादा डॉक्टर्स शामिल होंगे

Share This Post

शिव वर्मा. जोधपुर

जोधपुर के डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज में 26 तथा 27 अक्टूबर को राजऐपीकोन 2024 का आयोजन होगा। इसमें देश-विदेश के 700 से ज्यादा फिजीशियन शामिल होंगे।

कॉन्फ्रेंस में डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के मेडिसन के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. आलोक गुप्ता ऑर्गेनाइजिंग चेयनमैन, सीनियर फिजीशियन डॉ. गौतम भण्डारी ऑर्गेनाइजिंग अध्यक्ष, एमडीएम अस्पताल के अधीक्षक एवं विभागाध्यक्ष मेडिसन डॉ. नवीन किशोरिया व सीनियर प्रोफेसर डॉ. संदीप टाक साइंटिफिक चेयरमैन, डॉ. प्रवीण जैन कोषाध्यक्ष एवं डॉ. गिरधर सिंह भाटी एडिटर इन चीफ सेमिनार होंगे।

कॉन्फ्रेंस में 53 डाक्टर्स अपना व्याख्यान देंगे, जिसमें लास वेगास अमेरिका से डॉ. सुनील कल्ला हृदय रोग पर, एम्स नई दिल्ली के पूर्व निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया फेंफड़ा व श्वसन रोग पर, मुंबई के डॉ. शशांक जोशी थायराइड पर, दिल्ली से डॉ. रोहिणी हांडा गठिया रोग पर, एम्स दिल्ली से डॉ. मंजरी त्रिपाठी मिर्गी रोग पर, कोलकाता से डॉ. रीना नायर कैंसर रोग पर, अहमदाबार के डॉ. अतुल पटेल संक्रमण रोग पर, दिल्ली से डॉ. मनवीर भाटिया स्लीप डिसआर्डर पर, वेदांता अस्पताल दिल्ली के डॉ. राजेशपुरी गेस्ट्रोलॉजी पर, जोधपुर के डॉ. अरविंद माथुर जिरियाट्रिक पर एवं जयपुर के डॉ. वीरेन्द्र सिंह अस्थमा पर अपना व्याख्यान देंगे।

ऑर्गेनाइजिंग चेयनमैन डॉ. आलोक गुप्ता ने बताया कि फिजीफियन्स एवं स्नातकोत्तर विद्यार्थियों (एमडी) के लिए वैज्ञानिक शोध पत्र एवं पोस्टर प्रतियोगिता तथा क्वीज का भी आयोजन होगा। ऑर्गेनाइजिंग अध्यक्ष डॉ गौतम भंडारी ने बताया कि वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. अब्दुल हकीम को प्रतिष्ठित लाइफटाइम एचीवमेंट अवार्ड एवं डॉ. सुनील दाधीच को डॉ. एचसी सक्सेना मेमोरियल ऑरेशन से नवाजा जायेगा। जोधपुर के वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. आरएम सिंघवी, डॉ. दिनेश कोठारी, डॉ. अशोक सिंह राठौड़, डॉ. जीएस भाटी, डॉ. प्रवीण कुमार जैन एवं डॉ. पृथ्वीसिंह चौधरी को शॉल एवं प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया जायेगा। साईन्टिफिक चेयरमैन डॉ. नवीन किशोरिया एवं डॉ संदीप टाक ने बताया कि वैज्ञानिक सत्र की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment