सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)
कस्बे से पटेल नगर जाने वाली मुख्य सड़क पर स्थित प्रगति लाइम प्रोडक्ट लिमिटेड औद्योगिक इकाई पर मंगलवार को नवरात्रा के दौरान सुंदरकांड व हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए पर्यावरण शुद्धि व खुशहाली की कामना की गई।
हरियाढाणा से आए पंडित भजन मंडी द्वारा संगीतमय सुंदरकांड का पाठ व हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। इस दौरान पर्यावरण शुद्धि व देश में खुशहाली की कामना की गई कार्यक्रम में प्रमुख उद्यमी मालीराम, प्रभुदयाल शर्मा, सीताराम शर्मा, विकास, हितेश, पवन, किशोर, नरेश शर्मा, चन्दनसिंह शेखावत, पुखराज प्रजापत, रामकरण भंवरिया, कैलाशसिंह गहलोत, रामकरण फड़ाक, कैलाश बियानी, प्रेमसिंह मेड़तिया, राजेंद्र टाक, देवीलाल कच्छावा, नंदकिशोर वैष्णव, मोहित शर्मा, राकेश, गोपाल शर्मा, श्याम शर्मा सहित कई ग्रामीण भी उपस्थित रहे।
