Explore

Search

Thursday, April 3, 2025, 3:07 pm

Thursday, April 3, 2025, 3:07 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

फर्जी पत्रकारों के खिलाफ कार्रवाई के लिए आईजी को ज्ञापन

Share This Post

शिव वर्मा. जोधपुर 

जोधपुर रेंज के आईजी विकास कुमार द्वारा 24 घंटे परिवादियों की सुनवाई करने के लिए स्थापित किए गए परिवादी सुनवाई केंद्र में मारवाड़ प्रेस क्लब की ओर से ज्ञापन देकर फर्जी पत्रकारों को खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई। जोधपुर ग्रामीण, जैसलमेर, बाड़मेर, जालौर, सिरोही, पाली, बालोतरा और फलोदी में फर्जी पत्रकारों के खिलाफ कार्रवाई के लिए ज्ञापन दिया गया।
राजस्थान प्रदेश के दूसरे बड़े जिले जोधपुर में फर्जी पत्रकारों के खिलाफ अभियान चलाकर नियम अनुसार कार्रवाई करने के लिए मारवाड़ प्रेस क्लब के एक प्रतिनिधि मंडल ने जोधपुर रेंज आईजी विकास कुमार को ज्ञापन दिया है। आईजी विकास कुमार ने विश्वास दिलाया है कि निश्चित रूप से ऐसे तत्वों के खिलाफ कार्रवाई होगी जो पत्रकार नहीं होते हुए भी गाड़ियों पर प्रेस लिखवाने के अलावा खुद को मीडिया का व्यक्ति बताकर दुरुपयोग करने का काम करते हैं।

मारवाड़ प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजीव गौड़ के नेतृत्व में यह ज्ञापन दिया गया और प्रतिनिधि मंडल में मारवाड़ प्रेस क्लब के सचिव इम्तियाज़ अहमद और सदस्य कैलाश चौहान व मुमताज भी शामिल रहे। ज्ञापन में आई जी विकास कुमार को अवगत कराया गया कि जोधपुर सहित 9 जिलों में पत्रकारों के हितों के लिए समर्पित रहने वाले पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े पत्रकार संगठन मारवाड़ प्रेस क्लब ने एक आवश्यक बैठक कर मारवाड़ प्रेस क्लब के सचिव इम्तियाज अहमद, उपाध्यक्ष सुनील दत्त, कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर व्यास,संयुक्त सचिव गिरीश दाधीच,मनोज गिरी,संगठन सचिव विक्रम दत्त,कार्यकारिणी सदस्य ललित परिहार,माधव सिंह ललित सिंह,मनीष दाधीच व जितेंद्र दवे, मारवाड़ प्रेस क्लब शहर अध्यक्ष आरएस थापा,सचिव मोहित हेड़ा,ग्रामीण अध्यक्ष सुरेश खटनावलिया और सचिव सत्येंद्र सिंह राजपुरोहित के साथ चर्चा करने के बाद इस तरह का निर्णय लिया गया।
प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजीव गौड़ ने बताया कि, मारवाड़ प्रेस क्लब की पूरी टीम यह चाहती है कि जोधपुर के पुलिस रेंज के सभी 8 जिलों में जितने भी फर्जी पत्रकार हैं,जो अपने वाहनों पर पत्रकार नहीं होते हुए भी प्रेस लिखा कर पुलिस को गुमराह करने के साथ रोब झाड़ने हुए गैर कानूनी कार्यों में लिफ्त रहते है तथा फर्जी आई कार्ड लेकर पुलिस की आंखों में धूल झोंकते हुए गलत राह पर भी चल रहे हैं इसलिए एक विशेष अभियान चला कर ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। जिससे असामाजिक तत्वों और फर्जी पत्रकारों के कारण सही मायने में स्वस्थ पत्रकारिता करने वाले बदनाम नहीं हो। जोधपुर सहित सम्भाग के सभी जिलों के पत्रकार सही मायने में पत्रकारिता करने वाले पत्रकार न केवल पूरी सावधानी के साथ प्रमाणिक आधार पर पत्रकारिता को अंजाम देते हैं और हमेशा मान सम्मान का भी पूरा ध्यान रखते हैं, जो वास्तव में सही पत्रकार है उनको पुलिस प्रशासन के अलावा सभी विभागों के अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ राज्य सरकार तक को जानकारी है लेकिन कुछ गलत तत्वों के कारण पूरा का पूरा पत्रकारिता जगत बदनाम होता है। ऐसे तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करके उनके खिलाफ नियम अनुसार मुकदमे भी दर्ज किए जाए। ज्ञापन में बताया गया कि मारवाड़ प्रेस क्लब द्वारा जारी किए गए परिचय पत्र सिर्फ हमारे क्लब के होने वाले इवेंट में काम आते हैं और हमारी ओर से जारी किए गए परिचय पत्र पूरी सावधानी के साथ ही दिए गए हैं। वैसे हर पत्रकार के पास उनके मीडिया संस्थान द्वारा नियम अनुसार परिचय पत्र दिया जाता है लेकिन असामाजिक तत्व किसी के आई कार्ड की कॉपी करके उस पर अपना फोटो लगाकर फर्जी तरीके से कलर फोटो कॉपी से आई कार्ड बनाकर इस पेशे को बदनाम करने की भी कोशिश कर रहे हैं इसलिए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इस पर आईजी विकास कुमार ने विश्वास दिलाया कि निश्चित रूप से एक महत्वपूर्ण विषय है इसको लेकर नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी। सभी पत्रकारों के सूचना जनसंपर्क कार्यालयों में पंजीकरण की व्यवस्था पर भी मंथन कर ठोस निर्णय लिया जाएगा।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment