सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)
कस्बे के लोहारों के बास स्थित मस्जिद में ईद स्नेह मिलन समारोह आयोजित हुआ। जिसमें जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों का अभिनंदन भी किया गया।
दरगाह कमेटी के सदर अब्दुल सत्तार ठेकेदार ने बताया कि लोहार के बास स्थित मस्जिद में ईद की नमाज के बाद ईद उल फितर को लेकर स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को साफा पहनाकर अभिनंदन करते हुए भाईचारा हमेशा कायम रहे की बात कही गई। समारोह में सरपंच प्रतिनिधि भगतसिंह राठौड़, भीखसिंह मेड़तिया, मानवेंद्र सिंह, उप प्रधान प्रतिनिधि अशोक कुमार गहलोत, पूर्व सरपंच प्रतिनिधि भरत भाटी, वार्डपंच प्रतिनिधि लक्ष्मण भाटी, डीसी आर्य, थानाधिकारी सुरेश कुमार विश्नोई, पटवारी नेनाराम खोजा, वार्डपंच हरिसिंह भाटी सहित कई जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को साफा पहनाते हुए अभिनंदन किया। इस दौरान दरगाह कमेटी के सदर अब्दुल सत्तार ठेकेदार, छोटूखां, सोकीन मोहम्मद, हुसैन मोहम्मद, सदीक मोहम्मद, रफीक मोहम्मद, सदीक मिस्त्री, खादिम इकरार शाह, पप्पू मोहम्मद, अकबर बोरुंदिया, फारूक, मौलाना बरकत अली साबी, नटवरसिंह व पुष्पेन्द्र सिंह सहित विभिन्न मौहल्लेवासी उपस्थित रहे।
