Explore

Search

Saturday, April 5, 2025, 4:20 pm

Saturday, April 5, 2025, 4:20 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

जोधपुर राजस्थान की सांस्कृतिक के साथ ही धार्मिक राजधानी भी : शेखावत

Share This Post

– रामलीला मंचन के कार्यक्रम में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री
– कहा- ऐसे आयोजन शहर को करते हैं सांस्कृतिक रूप से और भी समृद्ध

शिव वर्मा. जोधपुर

केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि जोधपुर राजस्थान की सांस्कृतिक के साथ ही धार्मिक राजधानी भी है। यहां रामलीला मंचन, सत्संग से लेकर आयोजित होने वाले अन्य कार्यक्रम शहर को सांस्कृतिक रूप से और भी समृद्ध बनाते हैं। ऐसे कार्यक्रम हमें धर्म और धार्मिक आस्था के जुड़ने का सौभाग्य देते हैं।

शहर में आयोजित रामलीला मंचन के कार्यक्रम में शामिल केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जोधपुर की धरती पर इतना बड़ा आयोजन होना काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस कार्यक्रम में हजारों लोग भगवान राम का दर्शन कर पाए हैं। यह कार्यक्रम ऐसे समय में हो रहा है,  जब भारत ने अमृतकाल में प्रवेश किया है। उन्होंने कहा, निश्चित रूप से ऐसे कार्यक्रम हमें अपनी जड़ों से जुड़ने का अवसर देते हैं और पूरे विश्वभर में हमारी संस्कृति का प्रभाव बढ़ाए हैं।

पूर्व मंत्री, वयोवृद्ध वरिष्ठ भाजपा नेता के निधन पर परिजनों को बंधाया ढाढ़स

केंद्रीय मंत्री राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री, वयोवृद्ध वरिष्ठ भाजपा नेता मोहन मेघवाल के निधन पर आयोजित शोकसभा में शामिल हुए। शेखावत ने उनके निवास स्थान जाकर दिवंगत भाजपा नेता को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और परिवार के सदस्यों से मिलकर उन्हें संबल बंधाया।

संसदीय क्षेत्र की अन्य शोक सभाओं में भी हुए शामिल

केंद्रीय मंत्री अपने संसदीय क्षेत्र की कई अन्य शोक सभाओं में भी शामिल हुए। यहां जिन परिवारों में गमी हुई थी, उनके यहां जाकर उन्होंने अपनी शोक संवेदना व्यक्त की। इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री यहां भाजपा के युवा नेता, समाजसेवी संदीप सांखला के परलोक गमन पर आयोजित शोक सभा में शामिल हुए। वहीं, मानवता के प्रति समर्पित वरिष्ठ समाजसेवी पारस ब्लड बैंक के चीफ ट्रस्टी सुखराज मेहता के निधन पर भी उनके निवास पर जाकर केंद्रीय मंत्री ने शोक संवेदना प्रकट की। साथ ही,  पड़ासला जाकर पूर्व प्रधान ज्योति ज्याणि की सासू मां के निधन पर शोक जताया और परिजनों को सांत्वना दी।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment